Advertisement

ट्रेंडिंग

दुकान में खड़ी सेल्सगर्ल पर भी लूट के ल‍िए बरसाए लाठी-डंडे, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

उमेश मिश्रा
  • धौलपुर ,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • 1/6

राजस्थान के धौलपुर जिले के निहालगंज थाना इलाके की पुरानी सब्जी मंडी स्थित जी.जी.प्लाजा रेडीमेड शोरूम पर पांच ग्राहक बन कर आये बदमाशों ने गुरुवार शाम को दिनदहाड़े लाठी-डंडों से लैस होकर तोड़फोड़ की. बदमाशों ने काउंटर पर बैठे युवक पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए जिससे काउंटर पर बैठा युवक शोरूम के अंदर घुस गया. 

  • 2/6

इसके बाद बदमाश शोरूम के अंदर घुस गए जिन्होंने शोरूम के सेल्समैन और कर्मचारियों के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की जिसमें एक युवती भी शामिल है. एक बदमाश ने काउंटर की दराज से रुपये लूट लिए.

  • 3/6

दिनदहाड़े हुई वारदात से मार्केट में दहशत फैल गई. बदमाश नकदी लूट कर बेख़ौफ़ फरार हो गए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 
 

Advertisement
  • 4/6

घटना की सूचना शोरूम संचालक ने स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वारदात स्थल का जायजा लिया और शहर में नाकाबंदी करा कर बदमाशों की तलाश की जा रही है.

  • 5/6

शोरूम संचालक गिर्राज ने बताया कि ये लोग कपड़े लेने आये थे और कहने लगे क‍ि कपड़ों के एक हजार लगा लो. हमने उनसे बोला क‍ि एक हजार चार सौ रुपये से कम नहीं आएंगे. इसके बाद यह लोग लाठी और कट्टा लेकर आधा घंटे बाद आ गए. उसके बाद इन्होने सैल्समेन से मारपीट की और गल्ले से करीब 25 हजार लूट कर ले गए.

  • 6/6

निहालगंज थाना एसएचओ बाबूलाल ने बताया कि सब्जी मंडी के पास एक कपड़े की दुकान में से गल्ले से रुपये निकालने की घटना सामने आई है. आसपास के सीसीटीवी और आस-पास के दुकानदारों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement