मध्य प्रदेश में हनीट्रैप मामले का खुलासा होते ही अब प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऐसे गिरोह की तलाश शुरू हो गई हैं, जो जिस्मफरोशी के साथ ब्लैकमेलिंग का भी काम कर रहे हैं. भोपाल क्राइम ब्रांच ने एक देह व्यापार के गिरोह का खुलासा करते हुए 9 महिलाएं, 11 पुरुष सहित कुल 20 आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया. भोपाल के कोलार इलाके में एक किराए के मकान में देह व्यापार का काम संचालित हो रहा था. देह व्यापार के लिए मुम्बई, नागपुर सहित कई शहरों से कॉलगर्ल बुलाई जाती थीं.
देह व्यापार के ठिकाने पर पड़े छापे में जब्त मोबाइल और अन्य सामानों की जांच हो रही है. इन सबूतो के आधार पर इस गिरोह के अन्य संपर्कों के संबंध में भी जांच जारी है. पुलिस को उम्मीद है कि जांच में और भी खुलासे हो सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक, दानिशकुंज के मकान नंबर डीके 5/15 पर लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिल रही थी. यह मकान इस गिरोह की सरगना ने किराए पर लिया है. कॉलगर्ल और ग्राहकों के आने-जाने को लेकर सवाल करने पर वह कहती थी कि मेहमान आते-जाते रहते हैं.
निशातपुरा पुलिस ने दो महिलाओं और दो पुरुषों को ऐसे ही मामले में गिरफ्तार किया था. उनसे मिले सटीक इनपुट के बाद क्राइम ब्रांच ने दानिशकुंज के मकान पर दबिश दी. यहां से पुलिस ने 11 युवक और 9 कॉलगर्ल को अरेस्ट किया. इनमें से तीन महिलाएं अपने बच्चों के साथ थीं. 3 कॉल गर्ल ऐसी भी हैं, जिनके पति ही उनकी दलाली कर रहे थे.
जिस्मफरोशी की आड़ में हाईप्रोफाइल ब्लैकमेलिंग के खुलासों के बीच भोपाल क्राइम ब्रांच ने भी कार्रवाई तेज कर दी है. बुधवार को 9 कॉल गर्ल, 8 ग्राहक और 3 दलालों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को निशातपुरा पुलिस की कार्रवाई के बाद दानिशकुंज के एक मकान पर दबिश दी गई थी.
ग्राहकों को लुभाने के लिए गैंग की सरगना दूसरे राज्यों से भी कॉलगर्ल बुलवाती थी. अहम बात ये है कि 3 पुलिसकर्मी इस गिरोह के मददगार हैं, जिनकी विभागीय जांच शुरू की जा रही है. कॉलगर्ल के साथ ग्राहक का वीडियो बना लेते थे और पुलिसकर्मियों के जरिए उन्हें ब्लैकमेल भी किया जाता था.
बता दें कि मध्य प्रदेश में अभी हाल ही में हनीट्रैप के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है जिसके तार दिल्ली, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से जुड़े हुए हैं. इसके बाद भोपाल शहर में ऐसे ठिकानों पर छापे पड़ रहे हैं जिनके बारे में आशंका है कि देह व्यापार की आड़ में ब्लैकमेलिंग का धंधा चल रहा है.