Advertisement

ट्रेंडिंग

भाई को चाहिए था पांचवां बच्चा, सरोगेट मदर बनकर बहन ने 'पूरा' किया परिवार!

aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 25 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • 1/5

समाज में भाई-बहन का संबंध बड़ा ही पवित्र माना जाता है. लेकिन जब यह सुनने में आए कि सगी बहन ने ही अपने बड़े भाई के बच्चे को जन्म दिया तो इसे क्या कहा जाएगा. यह सुनने में हर किसी को बहुत अलग लगे पर वॉशिंगटन में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर एक बहन ने भाई के पांचवें बच्चे को जन्म दिया. पूरे अमेरिका में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Images credit: carryingformysister / Instagram

  • 2/5

डेली मेल की खबर के मुताबिक एक शख्स के पहले से ही चार बच्चे थे पर उसे पांचवें बच्चे की चाहत थी. क्योंकि उसे लगता था कि पांचवें बच्चे के आने से उसका परिवार पूरा होगा. लेकिन मेडिकल प्रॉब्लम के चलते उसकी पत्नी पांचवे बच्चे को जन्म नहीं दे सकती थी.  फिर अपने सगे भाई की इच्छा को पूरा करने के लिए 27 साल की बहन हिल्दे पेरिंगरे ने बड़ा फैसला लिया और उसके लिए सरोगेसी प्रेगनेंट हुई और अपने सगे भाई के बच्चे को जन्म दिया और डिलीवरी के बाद महिला ने अपने भाई और भाभी को पांचवां बच्चा सौंप दिया. 

Images credit: carryingformysister / Instagram

  • 3/5

बता दें, हिल्डे पेरिंगेर ने जनवरी 2021 को अपने भाई 35 साल के इवान शेली और उसकी पत्नी 33 साल की पत्नी केल्सेय के पांचवे बच्चे को जन्म दिया था. बड़े ही अनोखे तरीके से दुनिया में आने वाले इस बच्चे से पूरे परिवार में खुशियों का माहौल है. बहन हिल्दे की प्रेंगनेंसी का पूरा खर्चा भाई ने ही उठाया. 

Photo Credit- carryingformysister Instagram 

Advertisement
  • 4/5

इस कहानी में एक दिलचस्प बात यह रही कि हिल्दे पेरिंगरे पहले से ही शादीशुदा थीं और उनके भी तीन बच्चे थे. बावजूद इसके उन्होंने सरोगेसी के जरिए प्रेग्रेंट होने का फैसला लिया और इस तकनीक के जरिए वो अपने भाई और भाई को उनका पांचवां बच्चा देने में सफल रहीं.

  • 5/5

डेली मेल के मुताबित परिवार बच्चे के लिए साल 2020 से ही कोशिश कर रहा था. मेडिकल साइंस में हुई तरक्की की वजह से यह संभव हो सका. अब परिवार में खुशियों का माहौल है, इस घटना की हर तरफ चर्चा हो रही है. बच्चा पूरी तरह से स्‍वस्‍थ है और अपने माता-पिता के साथ रह रहा है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement