Advertisement

ट्रेंडिंग

ऑस्ट्रेलिया: स्काईडाइविंग कॉम्पीटिशन के दौरान नहीं खुल पाया पैराशूट, युवक की मौत

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST
  • 1/5

ऑस्ट्रेलिया में स्काईडाइविंग कॉम्पीटिशन के दौरान एक युवक की मौत हो गई क्योंकि उसका पैराशूट ठीक से खुल नहीं पाया. हालांकि, युवक काफी अनुभवी स्काईडाइवर था. रविवार को वर्चुअल नेशनल्स स्काईडाइविंग कॉम्पीटिशन के दौरान यह हादसा हुआ. (फाइल फोटो/Virtual Nationals Skydiving Competition)
 

  • 2/5

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के जूरियन बे में युवक स्काईडाइविंग कॉम्पीटिशन में हिस्सा ले रहा था. सोलो विंगसूट परफॉर्म करने के दौरान जब वह हवा में कूदा तो उसका पैराशूट खुल नहीं पाया. (फाइल फोटो/Virtual Nationals Skydiving Competition)
 

  • 3/5

घटना के तुरंत बाद इमरजेंसी टीम युवक के पास पहुंच गई और उसे हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो/Freepik)
 

Advertisement
  • 4/5

रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ युवक काफी अनुभवी था और कई ऊंची कूद में भी हिस्सा ले चुका था. स्काईडाइव कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि वे मृतक के परिवार और दोस्तों के साथ संवेदना प्रकट करते हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/Freepik)

  • 5/5

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की सिविल एविएशन सेफ्टी ऑथोरिटी और ऑस्ट्रेलियन पैराशूट फेडरेशन की ओर से घटना की जांच की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि किन वजहों से पैराशूट में खराबी आई. पुलिस भी घटना को लेकर रिपोर्ट तैयार कर रही है. (प्रतीकात्मक फोटो/Freepik)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement