बिहार के खगड़िया में एक संपेरे को डीजे की धुन पर सांप का खेल दिखाना काफी महंगा पड़ गया. खेल के दौरान ही जहरीले सांप ने सपेरे को डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई.
यह मामला बेलदौर क्षेत्र के पनसलवा गांव की है. दरअसल गांव के लोग स्थानीय त्योहार कर्मा -धर्मा की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए कोसी घाट जा रहे थे. इसी दौरान गांव के ही शंभू सिंह भी एक विषैले सांप के साथ मूर्ति विसर्जन में शामिल हो गए और सांप का खेल दिखाने लगे.
शंभू सिंह जब सांप का खेल दिखा रहे थे तो वहां मौजूद लोग तालियां बजा कर उसका उत्साहवर्धन कर रहे थे. इसी दौरान सांप ने शंभू सिंह की पीठ पर सांप ने डस लिया. सांप के काटने के बाद भी शंभू सिंह लगभग आधे घंटे तक डीजे की धुन पर सांप का खेल दिखाते रहे.
आधे घंटे के बाद अचानक शंभू बेहोश होकर जमीन पर गिर गए. शंभू के जमीन पर गिरते ही मूर्ति विसर्जन की खुशी गम में बदल गई. मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
आननफानन में ग्रामीण शंभू सिंह को उठाकर बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शंभू की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है. शंभू के परिजनों की माने तो वो सांप पकड़ने की कला में निपुण थे. विषैले से विषैले सांपों को पकड़कर अपने वश में कर लेते थे.