Advertisement

ट्रेंडिंग

शिवलिंग पर आकर लिपट गया नाग, कोरोना निवारण के लिए मंदिर में चल रहा था महामृत्युंजय जाप

राजेश रजक
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST
  • 1/5

कोरोना निवारण के लिए एक शिव मंदिर में चल रहे महामृत्युंजय जाप के दौरान एक चौंकाने वाला वाकया हुआ, जब एक नाग शिवलिंग और नंदी से आकर लिपट गया. यह हैरान कर देने वाली घटना मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की है. (रायसेन से राजेश रजक की रिपोर्ट)

  • 2/5

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में कोरोना महामारी निवारण के लिए 2 माह से शिव मंदिर पर जाप चल रहा है. वहां के शिवालय में सोमवार को 6 फिट लंबा काला सांप नजर आया.

  • 3/5

रायसेन जिले के उदयपुरा में कृषि उपजमंडी में रामेश्वर शिवधाम बनाया गया है, जहां सचिन कृष्ण शास्त्री द्वारा दो महीने से कोरोना महामारी निवारण के लिए महामृत्युंजय जाप चल रहा है.

Advertisement
  • 4/5

जाप चलते समय मंदिर के शिवालय में 6 फिट लंबा काला नाग आया जो पहले नंदी से लिपटा और बाद में शिवलिंग से लिपट गया. उस समय पूजा जाप चलता रहा और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई.

  • 5/5

पंडित सचिन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि यह सिद्ध स्थान हैं, जहां नाग शिवालय में आए और नंदी से लिपटे रहे. फिर शिवलिंग से लिपटे रहे और कुछ समय बाद मंदिर से चले गए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement