Advertisement

ट्रेंडिंग

कोबरा को न‍िगल गया पालतू सांप, वायरल हुआ वीड‍ियो

aajtak.in
  • 25 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • 1/5

एक कोबरा सांप ने अपनी ही प्रजात‍ि के सांप को कुछ ही सेकंडों में न‍िगल ल‍िया. यह वीड‍ियो 14 जुलाई को र‍िकॉर्ड क‍िया गया था, लेक‍िन वायरल अब जाकर हो रहा है.

  • 2/5

यह वीड‍ियो थाइलैंड के मुएंग क्रैब‍ि जगह का है. इसमें एक पालतू कोबरा सांप द‍िख रहा है, ज‍िसकी उम्र स‍िर्फ एक महीने है.

  • 3/5

वीड‍ियो में द‍िखाया गया है क‍ि क‍िस तरह एक कोबरा सांप, दूसरे कोबरा सांप को न‍िगल रहा है. इस वीड‍ियो को सांप के माल‍िक पान्या तुल्यासक ने 14 जुलाई को र‍िकॉर्ड क‍िया था.

Advertisement
  • 4/5

दरअसल, घर में ही पान्या को  एक मरा हुआ कोबरा सांप द‍िखा था ज‍िसे उसने अपने पालतू सांप के सामने डाल द‍िया. पालतू सांप ने कुछ ही देर में दूसरे सांप को न‍िगल ल‍िया.

  • 5/5

बता दें क‍ि पालतू सांप को रोज भूख नहीं लगती. अब सांप को भूख पांच द‍िन बाद लगेगी. अभी पालतू सांप छोटा है. जब वह बड़ा होगा तो उसे खाने में च‍िकन मीट और फ्रॉग देना होगा.

Advertisement
Advertisement