अभी तक आपने जो भी हीरा देखा होगा वो सफेद और पारदर्शी ही रहा होगा लेकिन क्या कभी आपने बैंगनी-गुलाबी रंग का हीरा देखा है. जी हां यह बिल्कुल सच है रूस में खनन के दौरान एक गुलाबी हीरा मिला है जिसकी अब नीलामी होगी.
नीलामी में इस बेहद दुर्लभ हीरे के 38 मिलियन डॉलर यानी की 2,78,56,47,000 रुपये में बिकने की उम्मीद है. इसे सोथबी नाम की एजेंसी नीलाम करेगी.
बेहद दुर्लभ अंडाकार इस हीरे का नाम 'द स्पिरिट ऑफ द रोज’ पर रखा गया है, नीलामी के दौरान पेश किया जाने वाला अपनी तरह का यह सबसे बड़ा हीरा है. हाल के वर्षों में दुनिया के अमीर लोगों में ऐसे खास पत्थरों और आभूषणों को लेकर रुझान में बढ़ोतरी देखी गई है.
सोथबी की तरफ से बताया गया है कि इस हीरे को रूसी हीरा कंपनी अलरोसा द्वारा खनन में ढूंढ कर निकाला गया है. 14.83 कैरेट का यह हीरा रूस में पाए जाने वाले सबसे बड़े गुलाबी क्रिस्टल में से एक है.
सोथबी के आभूषण प्रभाग के विश्वव्यापी अध्यक्ष गैरी शुलर ने कहा, 'प्रकृति में गुलाबी हीरे की घटना किसी भी आकार में अत्यंत दुर्लभ है. गुलाबी हीरे का केवल एक प्रतिशत 10 कैरेट से बड़ा है.'