स्विट्जरलैंड से एक अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट सामने आया है, यहां करीब दो हजार सफेद अंडरवियर मिट्टी में गाड़े जा रहे हैं और यह सब वैज्ञानिकों की देखरेख में किया जा रहा है.
Photo: @BeweisstuckUnterhose
'द टाइम्स डॉट यूके' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्विट्जरलैंड में किसान और बागों के मालिक मिट्टी की क्वालिटी जांचने से जुड़ी एक रिसर्च के लिए सफेद अंडरवियर जमीन में गाड़ रहे हैं. इसके जरिए मिट्टी की हेल्थ का पता लगाया जा रहा है.
Photo: @BeweisstuckUnterhose
रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेट रिसर्च इंस्टीट्यूट, एग्रोस्कोप इस अध्ययन में शामिल वॉलिंटियर्स को मिट्टी में गाड़ने के लिए सफेद अंडरवियर भेज रहा है. बाद में इन कच्छों को निकालकर जांच की जाएगी और यह देखा जाएगा कि आखिर छोटे जीवों ने उन्हें कितना नष्ट किया है.
Photo: @BeweisstuckUnterhose
इकोलॉजिस्ट और इस प्रोजेक्ट के प्रमुख मार्सेल हेडन ने बताया कि इस तरह का प्रयोग कनाडा में किया जा चुका है, लेकिन इस स्तर पर नहीं हुआ है. यह पहले से ही मालूम है कि टी-बैग्स को जमीन में गाड़कर मिट्टी की हेल्थ का पता लगाया जा सकता है.
Photo: @BeweisstuckUnterhose
एग्रोस्कोप के इस प्रयोग में शामिल होने वाले किसान और बाग मालिक, टी बैग्स को भी मिट्टी में गाड़ेंगे ताकि उनकी तुलना की जा सके. अंडरवियर वाले प्रयोग की विश्वसनीयता का परीक्षण करने के लिए वे बाद में मिट्टी के सैंपल भी अपने साथ ले जा सकेंगे.
Photo: @BeweisstuckUnterhose
प्रयोग के तहत इन अंडरवियर को घास के मैदान, खेत और पेड़-पौधों के नीचे गाड़ा जाएगा. सबसे पहले एक अंडरवियर को मिट्टी से निकाला जाएगा और उसकी तस्वीर खींची जाएगी. इसके एक महीने बाद दूसरा अंडरवियर निकाला जाएगा.
Photo: @BeweisstuckUnterhose
अंडरवियर को मिट्टी से बाहर निकालने के बाद उसके प्राकृतिक रेशों के मिट्टी में मिलने का विश्लेषण डिजिटल तौर पर होगा. अगर अंडरवियर में ज्यादा छेद होंगे तो इसका मतलब हुआ मिट्टी स्वस्थ है. इसकी अंतिम रिपोर्ट भी जारी की जाएगी कि किस प्रकार यह एक्सपेरिमेंट काम करता है.
Photo: @BeweisstuckUnterhose
रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रयोग से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि दुनिया भर में जमीन की स्थिति खराब है और लगातार और खराब होती जा रही है. जमीन की उर्वरा शक्ति कम हो रही है क्योंकि किसानों को जमीन से सावधानी से पेश आने के लिए पर्याप्त प्रोत्साहन नहीं मिल रहा है.
REP Photo: Getty
इस प्रयोग के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि अंडरवियर को मिट्टी से निकाला जाएगा और उसकी तस्वीर निकाली जाएगी. इसके एक महीने बाद दूसरा अंडरवियर निकाला जाएगा.
REP Photo: Getty
अंडरवियर को घास के मैदान, खेत और पेड़-पौधों के नीचे गाड़ा जाएगा. मिट्टी से अंडरवियर को निकालने के बाद उसके प्राकृतिक रेशों के मिट्टी में मिलने का विश्लेषण होगा, अंडरवियर में ज्यादा छेद होंगे या कम छेद होंगे, इसी आधार पर गुणवत्ता तय की जाएगी.
REP Photo: Getty