ताइवान और चीन के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. ताइवान के रक्षा मंत्री ने आसमान में उड़ान भरते फाइटर जेट, युद्धक टैंक, समुद्र में जंगी जहाजों की तैयारी का वीडियो शेयर करते हुए चीन की धमकियों का मुंहतोड़ जवाब दिया. ट्विटर पर रक्षा तैयारियों का वीडियो शेयर करते हुए वहां के रक्षा मंत्री ने लिखा कि राष्ट्र की सुरक्षा की हमारी प्रतिबद्धता को अंडरस्टीमेट न करें, हम पूरी तरह तैयार हैं.
बता दें कि बीते दिनों तनातनी बढ़ने के बाद चीनी एयरफोर्स के फाइटर जेट कई बार ताइवान की सीमा में घुस गए थे जिसके बाद ताइवान ने चीन को चेतावनी दी थी.
चीनी एयरफोर्स कई बार ताइवान की वायु सीमा का उल्लंघन कर चुकी है. चीन ताइवान को अपने भूभाग का हिस्सा मानता है जबकि ताइवान खुद को एक लोकतांत्रिक और स्वतंत्र देश घोषित कर चुका है. चीन को ऐसा लगता है कि भविष्य में ताकत की बदौलत वो फिर से ताइवान को अपने देश का हिस्सा बना लेगा.
चीन और ताइवान के बीच तनाव उस वक्त और ज्यादा बढ़ गया जब उसने अमेरिका से 62 अरब डॉलर में F-16 फाइटरजेट खरीदने का समझौता कर लिया. इससे चीन को मिर्ची लग गई. इस समझौते के तहत अमेरिका ताइवान को 90 अत्याधुनिक फाइटर जेट देगा जो लेटेस्ट हथियारों से लैस होगा.
अमेरिका और ताइवान के बीच F-16 फाइटरजेट खरीदने के समझौते से बौखलाए चीन ने ताइवान को खुली धमकी दी है. चीन के सरकारी मीडिया की तरफ से चेतावनी दी गई है कि अगर ताइवान इस डील से पीछ नहीं हटा तो पीपल्स लिबरेशन आर्मी कार्रवाई करेगी और वहां के एयरफील्ड को पूरी तरह तबाह कर देगी.
चीन की खुली धमकी के बाद अमेरिका ने भी साफ कर दिया है कि वो ताइवान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. अमेरिका के उप विदेश मंत्री क्लार्क ने कहा कि अमेरिका ताइवान की सुरक्षा किसी भी कीमत पर करेगा.
इससे पहले भी चीन ने ताइवान को हथियार देने का फैसला किया था. बीते दिनों अमेरिका ने ताइवान को पीएससी 3 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम बेचने का फैसला किया था जिससे चीन आग-बबूला हो गया था. चीन ने अमेरिका को जवाबी कार्रवाई के साथ ही एक चीन के सिद्धांत का पालन करने की नसीहत दी थी.