तालिबान राज (Taliban Rule) आते ही अफगानिस्तान (Afghanistan) के लोग खौफजदा हैं. इस दहशत भरे माहौल में तालिबान लड़ाकों (Taliban Fighters) के कई फोटोज और वीडियोज (Taliban Photo Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे हैं. तमाम बर्बर और भयावह वारदातों को अंजाम देने वाले तालिबानी लड़ाकों की कुछ फोटोज बेहद फनी हैं, तो कुछ को देखकर आपको हंसी भी आएगी. आइए जानते हैं तालिबान की कुछ अजीबोगरीब फोटोज और वीडियोज के बारे में.. (फोटो- Credit: AP)
दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर तालिबान लड़ाकों (Taliban Fighters) के तमाम फनी फोटोज और वीडियोज (Taliban Funny Photo Video) वायरल हो रहे हैं. एक तस्वीर में काबुल (Kabul) में संसद के भीतर तालिबानी लड़ाके हथियारों के साथ मौजूद हैं. संसद भवन के भीतर लड़ाके बंदूक लहरा रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर यूजर्स ने कहा है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) अब कानून नहीं बंदूक से चलेगा. (सभी फोटो- ट्विटर)
एक और वायरल तस्वीर में तालिबान लड़ाका AK-47 लेकर साइकिल चला रहा है. साइकिल के आगे एक पानी रखने वाला बर्तन टंगा हुआ है. लड़ाका खतरनाक हथियार लेकर बड़े ही आराम से सड़कों पर घूम रहा है.
वायरल हो रही एक और तस्वीर में शख्स सफेद टोपी पहने, हाथ में सीटी लिए ट्रैफिक हवलदार की तरह सड़क के बीच में खड़ा है. उसके कंधे पर AK-47 राइफल भी टंगी हुई है. यूजर्स उसे मजाक में अफगानिस्तान का नया 'ट्रैफिक इंस्पेक्टर' बता रहे हैं.
एक अन्य वायरल फोटो में दो तालिबानी किसी ऑफिस में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. सामने एक फरियादी खड़ा है. ऑफिस की दीवार पर AK-47 राइफल भी टंगी हुई है. यूजर्स कह रहे हैं कि शायद ये पहला पब्लिक ऑफिस होगा, जिसमें खतरनाक हथियार की खुलेआम नुमाइश हो रही है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही एक और तस्वीर में कुछ तालिबानी लड़ाके आइसक्रीम खाते हुए नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि यहां भी उनके हाथ में राइफलें टंगी हुईं हैं. उनके एक हाथ में आइसक्रीम है तो दूसरे में AK-47 राइफल. वहीं एक वीडियो में वो हथियारों संग जिम कर रहे हैं.
कुछ वीडियोज में तालिबान लड़ाके एम्यूजमेंट पार्क (Kabul Amusement Park) में घुसकर झूला झूल रहे हैं, तो किसी में बच्चों वाली इलेक्ट्रिक कार चला रहे हैं. एक वीडियो में तालिबानी जिम में वर्कआउट करते भी दिखे. कुछ यूजर्स इसका मजाक उड़ा रहे हैं तो कुछ गुस्से में रिएक्शन दे रहे हैं.