Advertisement

ट्रेंडिंग

महिला टीचर 16 साल के छात्र के 'प्यार में पागल' हुई! मामला पहुंचा कोर्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST
teacher illicit relationship with student
  • 1/9

अमेरिका टेक्सास में 16 वर्षीय छात्र के प्यार में पागल उसकी क्लास टीचर ने हैरान करने वाली हरकत की. जब छात्र अपनी गर्लफ्रेंड के साथ क्लास में बैठा था, तो क्लास टीचर ये देखकर जल गई और उसने छात्र के सिर पर कैंची फेंक कर मार दी. इतना ही नहीं महिला टीचर ने छात्र के साथ शरीरिक संबंध बनाए थे. जब इस मामले का खुलासा हुआ, तो आरोपी शिक्षिका को ​गिरफ्तार कर लिया गया.  (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

teacher illicit relationship with student
  • 2/9

टेक्सास के सीई किंग हाई स्कूल की टीचर कैटरीना मैक्सवेल पर अपने ही क्लास के 16 वर्षीय स्टूडेंट के साथ शरीरिक संबंध बनाने का आरोप है. बेवसाइट डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय प्रशासन का दावा है कि छात्र को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ देखने पर क्लास टीचर गुस्से से आगबबूला हो गई और उसने छात्र के सिर पर कैंची फेंक कर मार दी. (फोटो/ C.E.-King-High-School)

  • 3/9

इतना ही नहीं कैटरीना मैक्सवे पर आरोप है कि उसने 16 वर्षीय छात्र के साथ इस वर्ष मार्च और अप्रैल की छु​ट्टियों के दौरान शरीरिक संबंध बनाए. कोर्ट रिकॉर्ड में कहा गया है कि डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन प्रशासन को इस बारे में एक अन्य कर्मचारी से पता चला.  ( फोटो/Katrina-Louisa-Maxwell_Harris-County-Sheriff's-Office) 

Advertisement
  • 4/9

इस कर्मचारी को शिक्षका मैक्सवेल के छात्र के प्रति व्यवहार को देखकर शक हुआ, जब उसने छात्र को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के दौरान देखने पर टीचर की हरकतों को नोटिस किया.  (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

  • 5/9

इसी कर्मचारी द्वारा दूसरे मामले की भी जानकारी दी, जिसमें उसने बताया कि जब छात्र अपनी गर्लफ्रेंड के साथ क्लास में बैठा था, तो क्लास टीचर ने कैंची उसके सिर पर फेंक कर मारी.  (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

  • 6/9

पुलिस द्वारा इस मामले की जांच के दौरान टीचर मैक्सवेल ने कबूल किया, उसने छात्र के साथ अपनी कार की पिछली सीट पर दो बार सेक्स किया है. हालांकि पुलिस पूछताछ के दौरान पीड़ित किशोर ने बताया कि मार्च से अप्रैल के दौरान कई बार टीचर ने उसके साथ सेक्स किया.  (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
  • 7/9

हालांकि ये मामला संज्ञान में आने के बाद स्कूल प्रशासन ने आरोपी टीचर मैक्सवेल को स्कूल से निष्कासित कर दिया है.  स्कूल डिस्ट्रिक्ट की ओर से कहा गया है कि उन्हें टीचर कैटरीना मैक्सवेल और हाई स्कूल के छात्र के बीच अनुचित संबंध के बारे में अवगत कराया गया था. इस मामले में संज्ञान लेते हुए टीचर को तत्काल प्रभाव से स्कूल से निकाल दिया गया.  (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

  • 8/9

इतना ही नहीं स्कूल डिस्ट्रिक्ट द्वारा इस मामले की जांच भी कराई गई, जिसमें आरोपी टीचर को दोषी पाया गया है. जारी बयान में कहा गया है कि जिले की पहली चिंता हमेशा हमारे छात्रों की सुरक्षा है, साथ छात्रों को सीखने के लिए एक सुरक्षित और सुरक्षित स्थान प्रदान करना है.  (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

  • 9/9

शिक्षा अधिकारियों ने कहा है कि ये घटना बेहद ही दुखद है. इस मामले में सुनिश्चित किया जाएगा कि आरोपी टीचक मैक्सवेल पर मुकदमा चलाया जाए. उधर आरोपी टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement
Advertisement