Advertisement

ट्रेंडिंग

एक्टर्स कर रहे थे परफॉर्म, अचानक 30 भेड़ियों ने खदेड़ा, Video वायरल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST
30 wolves chasing actors 
  • 1/8

चीन में एक लाइव शो के दौरान जो हुआ, देखकर हैरान रह जाएंगे. पश्चिमोत्तर शहर शिआन के एक थिएटर में स्टेज शो के दौरान 30 भेड़ियों ने कलाकारों को खदेड़ दिया. भेड़िये स्टेज से नीचे दर्शकों की भीड़ के बीच दौड़ते दिखाई दिए. लाइव शो में भेड़ियों के इस तरह उत्पात मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. (फोटो/Weibo)
 

30 wolves chasing actors 
  • 2/8

मध्य एशिया के तांग राजवंश के प्राचीन इतिहास पर आधारित इस शो में खतरनाक यात्रा का दृश्य फिल्माया जा रहा था. भेड़िये 'ट्यूलिंग लीजेंड' या 'द लीजेंड ऑफ कैमल बेल' नामक एक शो का हिस्सा थे, जो सिल्क रोड के इतिहास को बताता है. इस शो में एक्शन सीन के दौरान कलाकारों के साथ भेड़िये भी अभिनय करते दिखाई देते हैं. (फोटो/Weibo)

  • 3/8

तभी अचानक स्टेज से भगदड़ शुरू हो जाती है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. भेड़िये मंच पर भागते हुए, अभिनेताओं का पीछा करने के साथ ही दर्शकों की सीटों के बीच गलियारे में कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दर्शकों को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, क्योंकि जानवरों के हंगामे के बीच एक अभिनेता को भेड़िये ने जमीन पर गिरा दिया जाता है. (फोटो/Weibo)

Advertisement
  • 4/8

वेबसाइट द सन की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 433 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद दर्शक काफी हैरान हैं और ऐसे कार्यक्रमों में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं. (फोटो/Weibo)

  • 5/8

एक यूजर ने लिखा है कि ये सुरक्षा के साथ खिलवाड़ था, क्योंकि जानवरों ने कोई हार्नेस नहीं पहना हुआ था. एक यूजर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि 'अगर मैं वहां बैठ होता, तो मेरा दिमाग खराब हो जाता.' (फोटो/Weibo)

  • 6/8

हुआक्सिया कल्चरल टूरिज्म की शीआन शाखा के एक प्रतिनिधि ने बताया कि भेड़ियों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, सभी लोग सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि भेड़ियों को तीन से चार पीढ़ियों से पालतू बनाया गया है, वे कानूनी रूप से पेशेवर प्रशिक्षकों द्वारा 2018 से प्रमाणन के साथ प्रशिक्षित हैं और पिछले तीन वर्षों में कोई दुर्घटना नहीं हुई है. (फोटो/Getty images) 

Advertisement
  • 7/8

उन्होंने बताया कि इस एक्शन सीन के लिए पहले कई बार अभ्यास किया गया था. इसके साथ ही सभी कलाकारों को सुरक्षात्मक कपड़े पहनाए गए थे, जिससे किसी को चोट न लगे. (फोटो/Getty images) 

  • 8/8

शीआन शाखा के प्रतिनिधि ने बताया कि दर्शकों की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम​ किए गए थे. मंच और सीटों के बीच सुरक्षा जाल लगाए गए थे, ​इसलिए भेड़िये दर्शकों तक नहीं पहुंच सकते थे. (फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement