Advertisement

ट्रेंडिंग

थाईलैंड: पार्लियामेंट में चल रहा था बजट सेशन, मोबाइल पर पोर्न देखते पकड़े गए सांसद

aajtak.in
  • 17 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST
  • 1/6

थाईलैंड की पार्लियामेंट से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. यहां गुरुवार को बजट पेश हुआ. इस दौरान एक सांसद अपने मोबाइल पर पोर्न तस्वीरें देखते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. 

  • 2/6

सांसद का नाम रोनाथेप अनुवत है. पोर्न तस्वीरें देखते हुए उसकी कई फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई हैं. बताया जा रहा है कि बजट सेशन के दौरान रोनाथेप अनुवत ने अपना मोबाइल निकाला और अचानक उसे मेज के नीचे रखकर कुछ देखने लगे. 

  • 3/6

तभी गैलरी में बैठे पत्रकारों की नजर उन पर पड़ी. गैलरी से कैमरामैन ने उनकी तस्वीरें खींची. जिसमें यह साफ़ दिखाई दिया कि सांसद रोनाथेप अनुवत अपने मोबाइल पर पोर्न तस्वीरें देख रहे थे. 

Advertisement
  • 4/6

बवाल मचने के बाद सांसद रोनाथेप अनुवत ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि एक मैसेज उन्हें आया था जिसमें लड़की की न्यूड तस्वीरें थीं. उन्हें लगा कि कोई गैंगस्टर लड़की से जबरदस्ती कर रहा है. लेकिन बाद में उन्होंने सुना की लड़की पैसों की मांग कर रही है. इसके बाद उन्होंने फोटो डिलीट कर दिया. 

  • 5/6

गवर्मेंट ऑफिशियल्स ने उन्हें समन जारी किया और इस घटना पर जवाब मांगा. हालांकि, पार्लियामेंट के स्पीकर चूआन लीकपाई ने इस मामले को पर्सनल बताया. उन्होंने कहा कि मोबाइल मीटिंग रूम में इस्तेमाल नहीं करने का कोई नियम नहीं है. फोन पर आप क्या देख रहे हो यह पर्सनल मैटर है. सांसद रोनाथेप अनुवत के खिलाफ कोई शिकायत भी नहीं आई है. 

  • 6/6

गौरतलब है कि यह पहली घटना नहीं है जब थाईलैंड की पार्लियामेंट में इस तरह की घटना सामने आई हो. इसके पहले 2012 में सांसद नाट बैनटेडटन भी संसद में पोर्न फिल्म देखते हुए पाए गए थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement