Advertisement

ट्रेंडिंग

भांजे पर फ‍िदा हुई मामी, मौका पाकर हो गए फरार और कर ली दूसरी शादी

aajtak.in
  • जमुई ,
  • 02 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST
  • 1/5

समाज में मान मर्यादा की नजर से देखे जाने वाले एक बेहतर रिश्ते को तार-तार कर दिया गया. ब‍िहार के जमुई ज‍िले में एक मामी को अपने भांजे से प्यार हो गया और उन दोनों ने भाग कर शादी भी कर ली. (जमुई से जय प्रकाश कुमार की र‍िपोर्ट)

  • 2/5

जमुई ज‍िले के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर साह टोला से जुड़ा सामने आया है जहां शादी के कुछ दिन बाद रिश्ते में मामी द्वारा अपने भांजे के प्रेम में फरार होकर शादी कर ली है. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 3/5

वहीं, प्रेम में भागी मामी-भांजे के शादी कर लिये जाने का एक वीड‍ियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 4/5

जानकारी के अनुसार, लखीसराय के चानन प्रखंड अंतर्गत मननपुर गांव के रहने वाले युवक की शादी झाझा थाना के डुमरमोह गांव के रहने वाली युवती के साथ हुई थी. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/5

शादी के बाद रतनपुर साह टोला निवासी चंदन साह अपने ननिहाल मननपुर आना-जाना किया करता था. इसी बीच मामी-भांजे की नजदीकियां बढ़ गयी और फिर क्‍या था दोनों ने सारे रिश्‍ते-नातों को भुलाकर एक होने का फैसला किया. मौका पाकर दोनों फरार हो गए और शादी कर ली. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement