Advertisement

ट्रेंडिंग

सड़क पर भी मोबाइल से ना हटे नजर इसलिए शख्स ने सिर पर बना ली तीसरी 'आंख'

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST
  • 1/8

आजकल लोग अपने स्मार्टफोन में इस कदर खोए हुए रहते हैं कि किसी भी चीज से टकरा जाते हैं. लोग सड़क पर हों या फिर घर में अपना फोन देखते हुए ही चलते हैं जिस वजह से कई बार हादसे हो जाते हैं. यही वजह है कि ऐसे हादसों से बचने के लिए एक शख्स ने 'तीसरी आंख' बना ली है. (तस्वीर - Paeng Min-wook) 
 

  • 2/8

दक्षिण कोरिया के 28 साल के डिजाइनर पेंग मिन-वूक ने एक ऐसी रोबोटिक आंख का निर्माण किया है जिसे सिर पर लगाकर कोई भी शख्स स्क्रीन को देखते हुए भी सड़कों पर चल सकता है.  (तस्वीर - Paeng Min-wook) 

  • 3/8

रोबोटिक आंख को किसी व्यक्ति के माथे पर बांधा जा सकता है और वो बिना सामने देखे भी सुरक्षित रूप से चल सकता है. (तस्वीर - Paeng Min-wook) 

Advertisement
  • 4/8

उन्होंने कहा कि इस डिवाइस का निर्माण उन्होंने लोगों को सीख देने के लिए किया है ताकि लोग "अपने गैजेट की लत की गंभीरता को पहचानेंगे और खुद उससे छुटकारा पाने की कोशिश करेंगे. (तस्वीर - Paeng Min-wook) 

  • 5/8

इस डिवाइस का नाम 'द थर्ड आई' रखा गया है. इस गैजेट को लेकर वूक ने बताया कि जब उपयोगकर्ता का सिर फोन को देखने के लिए नीचे झुका हुआ होता है तो फिर यह तीसरी आंख अपनी पलक खोलता है.  (तस्वीर - Paeng Min-wook) 
 

  • 6/8

उन्होंने कहा, जब कोई व्यक्ति किसी बाधा के एक या दो मीटर के पास रहता है तो ये थर्ड आई बीप के जरिए खतरे से आगाह करती है. (तस्वीर - Paeng Min-wook) 

Advertisement
  • 7/8

हर समय फोन देखने के आदी हो चुके लोगों पर उन्होंने व्यंग करते हुए लिखा "चूंकि हम स्मार्टफोन से अपनी आंखें नहीं हटा सकते हैं, इसलिए भविष्य में हमें अतिरिक्त आंख की आवश्यकता होगी." (तस्वीर - Paeng Min-wook) 

  • 8/8

रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट और इंपीरियल कॉलेज लंदन में तकनीक डिजाइन में एमए के छात्र वूक ने सियोल के आसपास डिवाइस का परीक्षण किया है. (तस्वीर - Paeng Min-wook) 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement