Advertisement

ट्रेंडिंग

शख्स ने रचाईं 27 शादियां, पैदा किए 150 बच्चे, अब बेटा बता रहा अपने अनुभव

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST
  • 1/6

64 साल के विंस्टन ब्लैकमोर कनाडा के सबसे मशहूर बहुपत्नीवादी हैं. ब्रिटिश कोलंबिया में रहने विंस्टन के 150 बच्चे हैं और वे एक दौर में 27 महिलाओं के साथ मैरिड थे हालांकि अब उनकी 22 पत्नियां हैं. विंस्टन के 19 साल के बेटे मर्लिन ब्लैकमोर कुछ समय से अपने इस विशालकाय परिवार को लेकर कई बातें साझा कर रहे हैं और उनकी फॉलोइंग में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है.  

  • 2/6

टिकटॉक पर मर्लिन के अलावा उनके 21 साल के सगे भाई वॉरेन और 19 साल के सौतेले भाई मरी ने भी अपनी बात रखी है. ये तीनों भाई अब ब्रिटिश कोलंबिया के बाउंटीफुल शहर को छोड़ चुके हैं. तीनों को उम्मीद है कि उनकी आने वाली जनरेशन एक परिवार की तरह होगी और ना कि किसी कल्ट की तरह. मर्लिन के अलावा वॉरेन भी अपने टिकटॉक अकाउंट पर अपने परिवार के बारे में दिलचस्प तथ्य शेयर करते हैं.(फोटो साभार: टिकटॉक)

  • 3/6

मर्लिन अब अमेरिका में रहते हैं. वे एक वीडियो में कहते हैं कि उनके सात सगे भाई-बहन हैं. मर्लिन ने कहा कि मैं इस बारे में बात करना चाहता था लेकिन मुझे डर था कि मैं अगर अपने ही समुदाय में इन बातों को लेकर अपनी परेशानी जाहिर करूंगा तो कोई ना कोई मुझे नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए अब मैं उस समुदाय से दूर रहकर इस बारे में बात कर सकता हूं. (फोटो साभार: AP)

Advertisement
  • 4/6

एक वीडियो में मर्लिन कहते हैं कि उनकी एक सौतेली बहन और सौतेले भाई का भी एक ही दिन बर्थ डे होता है. वही मर्लिन ने ये भी बताया कि उनके और उनके भाई-बहनों में बहुत बड़ा एज गैप है. मर्लिन का सबसे बड़ा भाई 44 साल का है वही उसका सबसे छोटा भाई सिर्फ एक साल का है. मर्लिन ने ये भी बताया कि उनके यहां बर्थडे पार्टियां भी काफी सामान्य होती हैं. मर्लिन ने एक वीडियो में कहा कि ऐसा नहीं होता था कि किसी के बर्थ डे पार्टी पर 150 लोग पहुंच जाते हैं. ज्यादातर मामलों में आपके सबसे करीबी दोस्त और आपके सगे भाई-बहन ही पहुंचते हैं. (फोटो साभार: AP)

  • 5/6

मर्लिन के अलावा वॉरेन भी टिकटॉक पर अपनी फैमिली से जुड़ी बातें शेयर करते हैं. एक वीडियो में वॉरेन कहते हैं कि उनकी क्लास में 19 स्टूडेंट्स थे और ये सभी बच्चे 1999 में पैदा हुए थे. वॉरेन ने ये भी बताया कि इनमें उनके पांच भाई, चार बहनें, सात कजिन और दो भतीजे थे यानी पूरी क्लास में सभी बच्चे उनके भाई बहन और रिश्तेदार थे. ये स्कूल भी उनके पिता का था. वॉरेन ने कहा कि वे ज्यादातर समय अपना खाना खुद उगाते हैं जिनमें आलू, टमाटर और मक्का शामिल है. (फोटो साभार: टिकटॉक)

 

  • 6/6

इसके अलावा मरी ने बताया कि वो अपनी फाइनल ईयर एजुकेशन के लिए एक पब्लिक हाई स्कूल चला गया था जहां उसे अपने परिवार के इतिहास के बारे में जानने का मौका मिला. मरी ने बताया कि लॉ की किताब में एक पूरा सेक्शन उनके परिवार के बारे में ही था. उन्होंने बताया कि उनका परिवार साल 2002 तक एफएलडीएस चर्च का हिस्सा था. इसके बाद वॉरेन जेफ नाम का शख्स इस चर्चा का प्रोफेट बन गया था और इसके बाद उनका परिवार इस चर्च से अलग हो गया था. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि मेरा परिवार इतना चर्चित है. (फोटो साभार: टिकटॉक)

Advertisement
Advertisement
Advertisement