Advertisement

ट्रेंडिंग

बाघ ने क‍िया बाघिन 'दाम‍िनी' पर हमला, गर्दन तोड़ कर ली जान

aajtak.in
  • 03 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • 1/7

उदयपुर के सज्जनगढ़ इलाके में स्थित बायोलॉजिकल पार्क में अपनी दहाड़ से पर्यटकों को आकर्षित करने वाली बाघिन 'दामिनी' की दहाड़ गुरुवार को शांत हो गई.  उसके पास वाले बाड़े में बंद एक बाघ ने उस पर हमला कर गर्दन तोड़ दी ज‍िससे बाघ‍िन की मौत हो गई.

  • 2/7

दरअसल, बायोलॉजिकल पार्क के अन्य एनक्लॉजर में मौजूद बाघ 'कुमार' ने बाघिन 'दामिनी' पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. 'दामिनी' का शुक्रवार सुबह मेडिकल बोर्ड द्वारा वन विभाग के अधिकारियों की देखरेख में पोस्टमार्टम हुआ.

  • 3/7

जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब चार बजे बाघ 'कुमार' अपने डिस्प्ले एरिया में घूम रहा था और उसी के पास स्थित ओपन एनक्लॉजर में 'दामिनी' अपने एनक्लॉजर में थी.

Advertisement
  • 4/7

इसी दौरान बाघ 'कुमार' अपने डिस्प्ले एरिया क्षेत्र में लगी जाली को तोड़कर 'दामिनी' के डिस्प्ले एरिया में पहुंच गया और आक्रामक होते हुए उसने 'दामिनी' पर हमला कर दिया.

  • 5/7

आमतौर पर बाघ जिस तरह से 'ट्रेकिया' (गर्दन की नली) को दबाकर अपना शिकार करते हैं, उसी तरह  बाघ 'कुमार' ने बाघिन 'दामिनी' का ट्रेकिया दबोच लिया जिससे उसकी मौत हो गई.

  • 6/7

दक्षिण के चिड़ियाघर से लोगों के मनोरंजन के लिए उदयपुर के बायोलॉजिकल पार्क में लाई गई  'दामिनी' की दहाड़ हमेशा ही देशभर से आए पर्यटकों को आकर्षित करती थी.

Advertisement
  • 7/7

बाघिन 'दामिनी' की इस तरह मौत के बाद वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. दामिनी की मौत में कहीं न कहीं वन विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही भी सामने आई है. अगर समय रहते विभाग के अधिकारी बाघ के एनक्लॉजर का रख-रखाव कर देते तो नर बाघ अपने एनक्लॉजर को तोड़ नहीं पाता.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement