Advertisement

ट्रेंडिंग

शावक को मारकर खा गया बाघ, जिसने देखा वो हैरान रह गया

रवीश पाल सिंह
  • 06 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST
  • 1/5

मध्य प्रदेश में मंडला जिले के पास मशहूर कान्हा नेशनल पार्क से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां सरही परिक्षेत्र में बाघ ने एक साल के नर शावक का शिकार कर लिया और उसे खा गया.

  • 2/5


बताया जा रहा है कि शावक अपनी मां के साथ था. तभी बाघ ने उस पर हमला किया और शावक के शरीर का पिछला हिस्सा खा गया. यह घटना तब सामने आई जब गश्ती दल को शावक का शव दिखा.

  • 3/5

उपसंचालक कान्हा अंजना सुचिता तिर्की ने बताया कि यह घटना 3 नवंबर की है. गश्ती दल जब 4 नवंबर को घूम रहा था तब उन्हें शावक का शव दिखा.

Advertisement
  • 4/5

शव के पास थोड़ी-थोड़ी दूर बाघ और मां बाघिन अलग-अलग बैठे दिखाई दिए. इस कारण वन विभाग शावक का शव नहीं उठा पाया. जानकारों का कहना है कि यह ऐसा पहला मामला है जब बाघ ने शावक का शिकार किया और उसे खा गया.

  • 5/5

मृत शावक की उम्र करीब 1 साल बताई जा रही है. वन विभाग शावक के शव को अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहा है. कान्हा  नेशनल पार्क के प्रबंधकों का कहना है कि शावक के शव को कब्जे में लेकर उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement