Advertisement

ट्रेंडिंग

US नहीं सबसे अमीर, इस देश के लोग कमाते हैं बेहिसाब पैसा

aajtak.in
  • 21 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST
  • 1/10

आपने एक कहावत जरूर सुनी होगी कि पैसों से खुशियां नहीं खरीदी जा सकती हैं. लेकिन ये बात भी बिल्कुल सच है कि ज्यादा पैसा और और उससे जुटाई गई सुविधाएं आपके तन-मन को खुश कर देती हैं. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल जरूर उठता है कि आखिर पूरी दुनिया वो कौन सा देश है जो सबसे ज्यादा अमीर है. जहां के लोगों की कमाई सबसे ज्यादा है और वहां लोग बेहतर जीवन बिताते हैं. तो आज हम आपको दुनिया के ऐसे 10 देशों के बारे में बताएंगे जहां लोग सबसे ज्यादा पैसे कमाते हैं और इन पैसों के जरिए अपनी सभी खुशियों को जुटाते हैं. इसकी शुरुआत हम 10 वें नंबर से करते हैं और इस पर काबिज है ऑस्ट्रेलिया जहां प्रति व्यक्ति आय 58 हजार 824 डॉलर है.

  • 2/10

सबसे ज्यादा धनी देशों में 9 वें नंबर पर सिंगापुर का नाम आता है जहां प्रति व्यक्ति आय 62 हजार 690 डॉलर है.

  • 3/10

8. डेनमार्क
प्रति व्यक्ति आय - 63 हजार 434 डॉलर

Advertisement
  • 4/10

7. अमेरिका
प्रति व्यक्ति आय - 64 हजार 906 डॉलर 

  • 5/10

6. कतर
प्रति व्यक्ति आय - 65 हजार 62 डॉलर  

  • 6/10

5. आइसलैंड
प्रति व्यक्ति आय - 78 हजार 181 डॉलर  

Advertisement
  • 7/10

4. आयरलैंड
प्रति व्यक्ति आय - 81 हजार 477 डॉलर

  • 8/10

3. स्विटजरलैंड
प्रति व्यक्ति आय - 83 हजार 832 डॉलर

  • 9/10

2. नॉर्वे
प्रति व्यक्ति आय - 86 हजार 362 डॉलर

Advertisement
  • 10/10

प्रति व्यक्ति आय के नजरिए से लक्समबर्ग दुनिया में पहले नंबर का देश है जहां प्रति व्यक्ति आय सबसे ज्यादा 1 लाख 19 हजार 719 डॉलर है. यहां के लोग पैसा कमाने के मामले में पूरी दुनिया में सबसे आगे हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement