Advertisement

ट्रेंडिंग

धागे के बराबर बिकिनी पहन घूम रही थी टूरिस्ट, पुलिस ने किया अरेस्ट

aajtak.in
  • 14 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST
  • 1/15

एक महिला टूरिस्ट बीच पर घूमने के दौरान महज धागे की जैसी दिखने वाली बिकिनी पहनी हुई थी. सोशल मीडिया पर फोटोज सामने आने के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया. ये मामला फिलिपीन्स के बोराके आइलैंड का है. (फोटो- Facebook)

  • 2/15

स्थानीय लोगों ने टूरिस्ट की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने 26 साल की लिन जू तिंग के ऊपर कार्रवाई की. लिन ताइवान की रहने वाली हैं.  (फोटो- Google)

  • 3/15

पुलिस ने लिन को गिरफ्तार करने के बाद कहा कि वह जब तक 3400 रुपये जुर्माने के रूप में नहीं चुकातीं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. लिन अपने बॉयफ्रेंड के साथ फिलिपीन्स घूमने आई हुई थीं. (फोटो- Google)

Advertisement
  • 4/15

boracayinformer.com की रिपोर्ट के मुताबिक, लिन बिकिनी पहनकर दो बार पुका बीच पर गई थीं. हालांकि, यह सामने नहीं आया है कि महिला पर किस कानून के तहत कार्रवाई की गई. मुमकिन है कि ताइवान के अश्लीलता संबंधी कानून के तहत गिरफ्तारी की गई हो. (फोटो- Google)

  • 5/15

स्थानीय पुलिस प्रमुख जेस बेलॉन ने कहा- 'महिला के कपड़ों की वजह से बुधवार और गुरुवार को काफी संख्या में स्थानीय लोगों और टूरिस्ट्स ने तस्वीरें खींची. वह महज धागे के बराबर था. हमारे कंजरवेटिव कल्चर में यह अस्वीकार्य है.' (Photo Credit- Tuderna)

  • 6/15

वहीं, फिलिपीनी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस घटना के बाद बोराके इंटर एजेंसी मैनेजमेंट एंड रिहैबिलिटेशन ग्रुप (BIAMRG) और फिलीपीनी नेशनल पुलिस ने टूरिस्ट्स से कहा है कि वे वर्ल्ड फेमस बोराके आइलैंड पर घूमने के दौरान देश की सभ्यता और संस्कृति का सम्मान करें.

Advertisement
  • 7/15

BIAMRG की प्रमुख नतिविदाद बर्नान्डिनो ने कहा है कि फिलिपीनी सभ्यता और संस्कृति के सम्मान के लिए विदेशी टूरिस्ट्स को उचित पोशाक में आना चाहिए. उन्होंने कहा- फिलिपिनोज और एशियन्स के तौर पर हमारे अपने सांस्कृतिक मूल्य हैं. उनका सम्मान होना चाहिए.

  • 8/15

हालांकि, बर्नान्डिनो ने बोराके आइलैंड पर आने वाले टूरिस्ट को लेकर कहा कि उनके लिए कोई ड्रेस कोड नहीं है. लेकिन यह कॉमन सेंस की बात है.

  • 9/15

बर्नान्डिनो ने यह भी कहा- जब ताइवान की रहने वाली महिला टूरिस्ट बॉयफ्रेंड संग बीच पर जाने के लिए निकल रही थीं तो होटल मैनेजमेंट ने उन्हें टोका था. उनके ड्रेस को अनुचित बताया था. लेकिन होटल मैनेजमेंट की सलाह के बावजूद वे दूसरी बार भी वैसी ही बिकिनी में बीच पर गईं.

Advertisement
  • 10/15

बर्नान्डिनो ने फिलिपीनी न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि बुधवार और गुरुवार को महिला टूरिस्ट बिकिनी में बीच पर गई थीं. होटल मैनेजमेंट की ओर से सलाह दिए जाने पर महिला ने अपने ड्रेस को एक तरह का आर्ट बताया था.

  • 11/15

बोराके इंटर एजेंसी मैनेजमेंट एंड रिहैबिलिटेशन ग्रुप की प्रमुख के मुताबिक, फिलिपीन्स के होटल और रिसॉर्ट विजिटर्स के लिए एक प्रोटोकॉल का पालन करते हैं. वे टूरिस्ट को dos and don’ts के बारे में सलाह देते हैं.

  • 12/15

बोराके इंटर एजेंसी मैनेजमेंट एंड रिहैबिलिटेशन ग्रुप ने ही महिला टूरिस्ट के बिकिनी पहनने को लेकर पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने गुरुवार को दोपहर बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया था.

  • 13/15

घटना के बाद फिलिपीन्स की एजेंसियों ने होटल और रिसॉर्ट मालिकों से अपील की है कि वे खुद से प्रोटोकल बनाकर टूरिस्ट्स को स्थानीय नियमों के बारे में बताएं.

  • 14/15

जुर्माना देने के बाद कपल शुक्रवार की दोपहर बोराके आइलैंड से चले गए. पुलिस के मुताबिक, इरोटिक डिस्प्ले के लिए उन पर जुर्माना लगाया गया. पुलिस ने कहा कि उन्होंने ये कार्रवाई इसलिए की ताकि अन्य टूरिस्ट ऐसा न करें और होटल मालिकों के लिए यह घटना आंखें खोलने वाली हो.

  • 15/15

पुलिस ने कहा कि महिला के बॉयफ्रेंड ने तर्क दिया कि उनके देश (ताइवान) में ये आम है. बॉयफ्रेंड ने कहा कि उनके देश में यह सामान्य है और यह खुद को अभिव्यक्त करने और कॉन्फिडेंस जाहिर करने का तरीका है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement