Advertisement

ट्रेंडिंग

अंतरिक्ष में खोजी गई दो महा-धरती, आकार में अपनी पृथ्वी से दोगुनी

aajtak.in
  • 29 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST
  • 1/7

वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष में दो धरती जैसे ग्रह मिले हैं. दोनों ग्रहों पर जीवन होने की संभावना भी मानी जा रही है. ये खोज की है जर्मनी के खगोलविदों ने. ये दोनों ग्रह हमारी पृथ्वी से काफी मिलते-जुलते हैं और इनकी दूरी 11 प्रकाश वर्ष है. (फोटोः गेटी)

  • 2/7

वैज्ञानिकों ने बताया कि इन सुपर अर्थ का नाम है ग्लिसे 887 (Gliese 887) और ग्लिसे 887बी (Gliese 887B). दोनों हमारी धरती से आकार में दोगुने हैं. इनका द्रव्यमान भी ज्यादा है. (फोटोः गेटी)

  • 3/7

दोनों ग्रह यूरेनस और नेच्यून की तुलना में छोटे हैं. दोनों नए ग्रह हमारे सौर मंडल से बाहर मिले हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ गॉटिंग्टन की खगोलविद सैंड्रा जैफर्स ने इन दोनों ग्रहों की खोज की है. इसकी रिपोर्ट जर्नल साइंस में भी छपी है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 4/7

सैंड्रा कहती हैं कि ये ग्रह हमारे सौर मंडल के बाहर जीवन की खोज की संभावनाओं को बढ़ाते हैं. इनके अध्ययन से काफी लाभ होगा. जेफर्स ने बताया कि उनकी टीम ने स्पेक्ट्रोग्राफ का उपयोग करते हुए सिस्टम की निगरानी की. (फोटोः गेटी)

  • 5/7

सैंड्रा की टीम ने ग्लिसे 887 पर लगभग 20 साल के डेटा का विश्लेषण भी किया. दोनों नए ग्रहों की कक्षा में घूमने की गति ज्यादा है. ये बुध की तुलना में भी ज्यादा तेज गति से घूम रहे हैं. (फोटोः गेटी)

  • 6/7

Gliese 887b और Gliese 887 अपने तारे के पास स्थित हैं. यहां तरल रूप में पानी होने की संभावना भी है. ये दोनों ग्रह मंगल और पृथ्वी की तरह चट्टानी ग्रह भी हो सकते हैं. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 7/7

नए खोजे गए दोनों ग्रहों का वायुमंडल पृथ्वी के वायुमंडल की तुलना में ज्यादा मोटा हो सकता है. इसलिए यहां जीवन की अपार संभावनाएं हैं. लेकिन वैज्ञानिक अभी और अध्ययन में लगे हैं. ताकि इन ग्रहों पर जीवन की संभावनाओं की पुष्टि की जा सके. (फोटोः गेटी)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement