Advertisement

ट्रेंडिंग

UP: रात में प्रेमिका से मिलने गया था दारोगा, गांववालों ने खंभे से बांधकर पीटा

aajtak.in
  • बस्ती,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • 1/6

उत्तर प्रदेश में अपनी प्रेमिका से मिलने गए दारोगा की ग्रामीणों ने जबरदस्त पिटाई की है. दारोगा को खंभे से बांधा गया, फिर लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया. खास बात है कि दारोगा को ग्रामीणों ने जब घेरा तो उसने अपनी सरकारी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी थी. इस फायरिंग के बाद लोगों का गुस्सा बढ़ गया और दारोगा की जमकर धुनाई की गई.
 

  • 2/6

मामला बस्ती जिले के दुबौलिया थाना के ऊंजी गांव का है, जहां दारोगा अशोक कुमार चतुर्वेदी की ग्रामीणों ने उस वक्त पिटाई कर दी, जब वो गांव में अपनी प्रेमिका से मिल रहे थे. भीड़ यहीं नहीं रुकी. दरोगा को खंभे से बांध का जम कर पीटा गया. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

  • 3/6

पुलिस मौके पर पहुंची और अपने दारोगा की किसी तरह जान बचा कर थाने ले गई. ग्रामीणों को काफी दिन से दारोगा की तलाश थी. गांव में रात में वो अक्सर अपनी प्रेमिका से मिलने जाता था, लेकिन बीती रात जब दारोगा अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया और अपनी बाइक प्राइमरी स्कूल के पास खड़ी की. 

Advertisement
  • 4/6

फिर वह युवती के घर में घुस गया. ग्रामीणों को जब शक हुआ तो वह दारोगा को रंगे हाथों पकड़ने के लिए घर के बाहर बैठे रहे. जब दरोगा रात को 3 बजे घर से बाहर निकला ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.

  • 5/6

ग्रामीणों का आरोप है कि खुद को घिरा देख दरोगा ने सरकारी रिवॉल्वर से हवा में फायर कर दिया. फायरिंग की आवाज़ पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए. पहले दरोगा को जमकर पीटा, फिर उसको रस्सी से खंभे में बढ़ कर पिटाई की गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दारोगा की जान बचाई, ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर थाने लाई. 

  • 6/6

घटना की सूचना के बाद एसपी आशीष श्रीवास्तव थाने पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि एसआई पर ग्रामीणों ने फायरिंग और चरित्र हनन पर आरोप लगाया. दारोगा बिना वर्दी में गांव में गया था, एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

(रिपोर्ट- मजहर आजाद)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement