Advertisement

ट्रेंडिंग

अमेरिका में चुनाव रिजल्ट के बीच हिंसा का माहौल, किले में तब्दील हुआ ट्रंप टावर

aajtak.in
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST
  • 1/8

अमेरिका में जैसे-जैसे चुनाव के नतीजों का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे हिंसा को लेकर अमेरिकी प्रशासन काफी सावधानियां बरत रहा है. मैनहैट्टन में मौजूद ट्रंप टावर के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है क्योंकि प्रशासन ने यहां हिंसा होने की आशंका जताई है.

  • 2/8

बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का व्हाइट हाउस से पहले ट्रंप टावर ही निवास स्थल था. ट्रंप टावर के बाहर न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के कई ट्रकों को भी सुरक्षा के मद्देनजर पार्क किया गया है. 

  • 3/8

न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के चीफ ने कहा कि अगर हिंसा और लूटपाट होती है तो मैनहैट्टन के कुछ हिस्सों को पूरी तरह से फ्रीज कर दिया जाएगा और यहां कारों और लोगों का चलना भी कुछ समय के लिए बंद किया जा सकता है. 

Advertisement
  • 4/8

इसके अलावा सैंकड़ों अफसरों को भी ऐसी जगहों पर तैनात किया गया है जहां प्रदर्शनकारी आमतौर पर इकट्ठे होते हैं.  बता दें कि ट्रंप टावर के बाहर कुछ प्रदर्शनकारी नजर आए थे वहीं शहर के दूसरे हिस्सों में प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में दिखे थे. 

  • 5/8

ट्रंप टावर के बाहर प्रदर्शनकारियों के बीच छिटपुट झड़प देखने को भी मिली. न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के चीफ ने कहा है कि सोशल मीडिया इंटेलीजेंस के सहारे उन्हें ऐसा कोई मैसेज नहीं मिला है जिससे हिंसा का खतरा हो लेकिन वे पूरी तरह से तैयार हैं और चाहे कोई भी जीते, वे हिंसा को कंट्रोल करने के लिए अपनी रणनीति बना चुके हैं. 
 

  • 6/8

न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट कमिश्नर ने भी चेतावनी भरे लहजे में कहा कि पुलिस अफसर फुल फोर्स में वहां मौजूद रहेंगे और वे किसी भी कीमत पर हिंसा और लूटपाट बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा साफगोई से मैं अपनी बात नहीं कह सकता हूं.

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि अमेरिका के इन चुनावों में काफी ध्रुवीकरण देखने को मिल रहा है. ब्लैक लाइफ मैटर्स प्रदर्शनकारी और अमेरिका के लिबरल, उदारवादी लोग जहां ट्रंप की हार देखना चाहते हैं वही अमेरिका के दक्षिणपंथी विचारों वाले लोग ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं. 

  • 8/8

अमेरिका में कई सेलेब्स ने भी जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप को लेकर अपने सपोर्ट को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया है. इनमें हॉलीवुड के कई सुपरस्टार एक्टर्स, म्यूजिशियन्स और स्टेज परफॉर्मर्स शामिल हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement