Advertisement

ट्रेंडिंग

US चुनाव में 80% बढ़ी हथियारों की बिक्री, ये है अमेरिकियों की पसंदीदा बंदूक

aajtak.in
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST
  • 1/8

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है और शुरुआती रुझान आने लगे हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे हैं. इस दौरान वहां हिंसा की आशंका को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सबसे हैरानी की बात ये है कि वहां चुनावी प्रक्रिया के दौरान बंदूकों की बिक्री में 80 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद हिंसा की आशंका जाहिर की जा रही है. अमेरिका में हथियारों के प्रति वहां के लोगों के लगाव का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां आबादी से ज्यादा बंदूकें हैं. अमेरिका में हर 100 लोगों के पास 120 बंदूकें हैं. ऐसे में यह दिलचस्प होगा कि आखरिकार अमेरिकियों को कौन सी बंदूक ज्यादा भाती है.

  • 2/8

हालांकि यह निर्धारित करना थोड़ा कठिन है लेकिन CBSNews.com ने अनौपचारिक तौर पर हथियारों की खरीद को लेकर सरकार और खुदरा दुकानदारों के आंकड़ों के आधार पर पसंदीदा बंदूकों की सूची तैयार की है.

  • 3/8

हथियारों और विस्फोटक को लेकर अमेरिकी सरकार की वार्षिक रिपोर्ट के आधार पर बंदूकधारियों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन नीलामी साइट गनब्रोकर.कॉम पर सबसे अधिक बिकने वाली नई बूंदूकों की रैंकिंग की गई है. श्रेणी और नाम के आधार पर अमेरिकियों की सबसे पसंदीदा बंदूकों की लिस्ट में पिस्तौल (पिस्टल) सबसे ऊपर है.

Advertisement
  • 4/8

स्मिथ एंड वेसन एम एंड पी शील्ड

पसंदीदा हथियारों की लिस्ट में जो अमेरिकियों की पहली पसंद है वो है स्मिथ एंड वेसन कंपनी की एम एंड पी शील्ड 9 मिमी पिस्टल जो सेमी ऑटोमेटिक है. जून 2016 में यह सबसे अधिक बिकने वाली बंदूक थी. दो 9 मिलीमीटर कैलिबर सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल का उपयोग दिसंबर 2015 में कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डिनो बड़े पैमाने पर शूटिंग में किया गया था.
 

  • 5/8

Ruger हल्का कॉम्पैक्ट पिस्तौल

हथियार के मामले में अमेरिकियों की दूसरी पसंद  Ruger हल्का कॉम्पैक्ट पिस्टल है. जून 2016 तक रेंजर लाइटवेट कॉम्पैक्ट पिस्टल दूसरी सबसे लोकप्रिय सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल थी.

  • 6/8

स्प्रिंगफील्ड XD-S

अमेरिका में जून 2016 तक तीसरी सबसे लोकप्रिय पिस्तौल स्प्रिंगफील्ड XD-S थी, जिसका वजन केवल महज कुछ ग्राम था.

Advertisement
  • 7/8

सिग सॉयर P938

जून 2016 में सिग सॉयर P938 अमेरिका में चौथी सबसे लोकप्रिय सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल थी जिसे लोगों ने खूब खरीदा था.

  • 8/8

Glock G19
Glock G19 9 मिमी एक पिस्टल है और जून 2016 में यह पांचवीं सबसे लोकप्रिय पिस्तौल थी. जेर्ड ली लफ़्नर ने जनवरी 2011 में अमेरिका में रेप गैब्रिएल गिफ़र्ड सहित छह लोगों को मारने और अन्य लोगों को घायल करने के लिए 9 मिमी ग्लॉकG19 पिस्टल का ही इस्तेमाल किया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement