Advertisement

ट्रेंडिंग

जमानत पर छूटे होटल मालिक के रिसॉर्ट पर महिला जेल प्रहरियों के डांस का वीडियो वायरल

अशोक शर्मा
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST
  • 1/5

देश की अति सुरक्षित जोधपुर सेंट्रल जेल का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. सेंट्रल जेल की महिला प्रहरियों का एक होटल में डांस का वीडियो वायरल होने के बाद अब जेल प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है.

  • 2/5

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिस होटल में महिला प्रहरी पार्टी कर रही हैं वह किसी आरोपी का होटल है जो कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ है.

  • 3/5

जोधपुर शहर के देवरिया स्थित होटल में सेंट्रल जेल की महिला प्रहरियों के इस डांस की वीडियो वायरल होने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. 

Advertisement
  • 4/5

जानकारी के अनुसार, जेल व आरएसी की 10-12 महिला प्रहरियों के एक होटल में गानों पर डांस करने के दो वीडियो वायरल हुए हैं. यह होटल जयपुर रोड पर देवरिया गांव में बताया जा रहा है. इसके संचालन की जिम्मेदारी धोखाधड़ी के आरोपी के पास है और वह पिछले दिनों जेल से जमानत पर छूटा था. 15 अगस्त को जेल से छूटे आरोपी ने होटल में पार्टी रखी थी. इसमें जेल प्रहरियों ओर अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था. 
 

  • 5/5

वहीं, जेलर जगदीश पूनिया ने बताया कि किसी महिला प्रहरी का 15 अगस्त को जन्मदिन था. उसी ने यह पार्टी रखी थी. महिला प्रहरी ने जिस होटल में ये पार्टी रखी है, उसकी उससे क्या जान-पहचान है, इस बारे में जांच की जाएगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement