राजस्थान के सवाई माधोपुर में रणथंभौर नेशनल पार्क के टाइगर 57 और टाइगर 58 के बीच भयंकर झड़प हुई थी. वहां मौजूद पर्यटकों ने इसे रिकॉर्ड किया था. वहां मौके पर मौजूद कुछ पर्यटकों ने इस लड़ाई को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया.
दो बाघों की जंग के इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर रमेश पांडे ने शेयर किया है. यह लड़ाई पिछले साल अक्टूबर में हुई थी, उनके द्वारा शेयर किए जाने के बाद यह वीडियो फिर वायरल हो रहा है. रमेश पांडे ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बाघ अपने क्षेत्रों को दृढ़ता से चिह्नित करते हैं और किसी भी घुसपैठ से इस तरह के उग्र झगड़े हो सकते हैं. यह कई बार घातक होता है.'
जानकारों का मानना है कि इलाके में अपनी बादशाहत को बनाए रखने के लिए अक्सर इस तरह की खूनी जंग होती रहती है. रणथंभौर के डिप्टी कंजर्वेटर मुकेश सैनी ने का कहना है, ''दो नर बाघों की लड़ाई स्वाभाविक है. जंगली जानवर अक्सर क्षेत्र या मादा साथी के लिए एक दूसरे से लड़ते हैं. यह घटना भी ऐसी ही थी.''
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस लड़ाई में किसी को गंभीर चोट नहीं आई थी. अक्टूबर से लेकर अब तक बाघों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. किसी को भी एक दूसरे के इलाके में जाने नहीं दिया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कमेंट्स के अलावा कई हजार लाइक्स, रि-ट्वीट भी इस वीडियो को मिल चुके हैं.