Advertisement

ट्रेंडिंग

सरकारी BMW में पहुंचीं क्लब, डीजे बन की पार्टी, यूं मनाया पुतिन की 'सीक्रेट बेटी' ने बर्थडे

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • 1/6

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की लव चाइल्ड कही जाने वाली छात्रा ने हाल ही में अपना 18वां जन्मदिन मनाया है. लुईजा रोजोवा नाम की इस लड़की को पहली बार एक सरकारी कार में भी देखा गया था. लुईजा ने अपने बर्थ डे के दिन मॉस्को के एक लोकप्रिय नाइटक्लब में डीजे बनकर अपने दोस्तों के साथ पार्टी भी की. (फोटो क्रेडिट: Angelika_savich इंस्टाग्राम)

  • 2/6

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्पेशल यूनिट के कई पुलिस वाले इस नाइटक्लब के आसपास सादे कपड़ों में मौजूद थे. इसके अलावा वहां मौजूद कुछ पत्रकारों को भी हटा दिया गया था. लुईजा की परफॉर्मेंस के लिए ये वेन्यू पूरी तरह से भरा हुआ था. हालांकि किसी को ये नहीं पता था कि लुईजा यहां आ रही है. लुईजा के बारे में कहा गया था कि एक सेंट पीटर्सबर्ग से एक सीक्रेट गेस्ट इस नाइट क्लब में परफॉर्म करने आ रहा है. (फोटो क्रेडिट: Luiza Rozova इंस्टाग्राम)

  • 3/6


लुईजा ने ये भी कहा था कि वे एक सिंपल येलो टैक्सी में इस क्लब में पहुंची थीं लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, वे एक सरकारी बीएमडब्ल्यू 7 में इस नाइटक्लब में पहुंची थीं. इस गाड़ी को इससे पहले रूस के कल्चर मिनिस्टर और रूस में वैटिकन के एंबेसेडर भी इस्तेमाल कर चुके हैं. लुईजा के कई दोस्तों ने उन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन बर्थ डे विश किया और उन्होंने देर रात तक पार्टी की. (फोटो क्रेडिट: Luiza Rozova इंस्टाग्राम)

Advertisement
  • 4/6


ब्रैडफोर्ड यूनिवर्सिटी के विजुएल कंप्यूटर एक्सपर्ट हसन दावा कर चुके हैं कि लुईजा की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से शक्ल काफी मिलती-जुलती है. रूस जीक्यू के साथ बातचीत में जब लुईजा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'हो सकता है ऐसा हो. काफी लोग हैं जिनकी शक्ल पुतिन से मिलती है. हालांकि लुईजा को लेकर पुतिन ने कभी कोई बयान नहीं दिया है. (फोटो क्रेडिट: Luiza Rozova इंस्टाग्राम)

  • 5/6

गौरतलब है कि लुईजा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और वे अक्सर अपनी तस्वीरों में लक्जरी ब्रैंड्स के साथ नजर आती हैं. कोरोना काल में वे मशहूर लक्जरी ब्रैंड Gucci के मास्क वाली तस्वीर के जरिए भी सुर्खियां भी बटोर चुकी हैं. लुईजा को उनके कई फैंस और फॉलोअर्स ने बर्थ डे विश भी किया था. (फोटो क्रेडिट: Luiza Rozova इंस्टाग्राम)

  • 6/6

बता दें कि  रूस की इंवेस्टिगेटिव साइट Proekt ने दावा किया था कि 90 के दशक में लुईजा की मां स्वेतलाना हाउसकीपर थीं जब उनकी मुलाकात पुतिन से हुई थी. इकोनॉमिक्स की डिग्री होल्डर स्वेतलाना से मुलाकात के दौर में पुतिन एफएसबी के हेड थे और शादीशुदा थे. साल 2003 में पुतिन की लव-चाइल्ड कही जा रही एलिजावेता उर्फ लुईजा का जन्म हुआ था वही पुतिन से रिश्ते के बाद स्वेतलाना की संपत्ति रातों-रात बढ़ गई थी जिसके चलते पुतिन के विरोधी उन पर अक्सर हमला बोलते हैं.  (फोटो क्रेडिट: AP)
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement