Advertisement

ट्रेंडिंग

पश्चिम बंगाल: हुगली के 'दुआरे सरकार' कैम्प में भगदड़, महिलाओं समेत कई गंभीर रूप से घायल

aajtak.in
  • हुगली ,
  • 22 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST
  • 1/8

पश्च‍िम बंगाल के खानाकुल में ममता सरकार द्वारा प्रायोजित "दुआरे सरकार कैम्प" में एकाएक भगदड़ मच गई. भगदड़ में कुचले जाने से कई महिलाओं समेत दर्जनों घायल हो गए. किसी का सिर फटा तो कोई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस वाले लाठी उठाकर भी भीड़ को कंट्रोल नहीं कर पाए. इस कैंप में 5000 लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी. (हुगली से भोला नाथ साहा की र‍िपोर्ट)

  • 2/8

हुगली ज‍िले के खानाकुल राममहन एक नंबर पंचायत इलाके में स्थित राममोहन कॉलेज में ममता सरकार की सबसे लोकप्रिय परियोजना "दुआरे सरकार " का कैंप लगा था. 

  • 3/8

देखते ही देखते वहां अचानक 5000 लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ में ज्यादातर महिलाएं शामिल थी और एकाएक इस भीड़ में भगदड़ मच गई. 
 

Advertisement
  • 4/8

भगदड़ में लोग दब गए. खुद को संभाल ना पाने वाले लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे. घटनास्थल पर तैनात पुलिस वाले लाठी के दम पर बेकाबू होती भीड़ को संभालने की कोशिश करते द‍िखे लेकिन विफल रहे.

  • 5/8

इस घटना में कई महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया.  

  • 6/8

घटना की खबर मिलते ही हुगली जिला परिषद के सभापति और तृणमूल नेता महबूब रहमान घटनास्थल पर पहुंचे. 

Advertisement
  • 7/8

उन्होंने बताया कि ममता बनर्जी ने यह घोषित कर दिया है कि "दुआरे सरकार " कैंप एक महीने तक चलेगा और इस परियोजना का लाभ प्रत्येक नागरिक को मिलेगा. 

  • 8/8

उन्होंने बताया कि कुछ लोगों की असावधानी के कारण यह घटना घटी है लेकिन उनकी प्रशासन और पुलिस की मदद से परिस्थिति पर फिलहाल काबू पा लिया गया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement