Advertisement

ट्रेंडिंग

लोग डरे थे, वो आया और जहरीले सांप को पकड़कर लुंगी में डालकर ले गया

aajtak.in
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST
लोग डरे थे, वो आया और जहरीले सांप को पकड़कर लुंगी में डालकर ले गया
  • 1/5

आपने कई लोगों को सांप पकड़ते देखा होगा. कोई डंडे से पकड़ता है. तो कोई रस्सी या जाली से. कुछ लोग तो हाथ से भी पकड़ लेते हैं. लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सांप को पकड़कर अपनी लुंगी में डालते दिखाई पड़ रहा है. ये बेहद हैरतअंगेज और डराने वाला नजारा है.

लोग डरे थे, वो आया और जहरीले सांप को पकड़कर लुंगी में डालकर ले गया
  • 2/5

इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यह आदमी एक हाथ में सांप को पकड़ कर खड़ा है. उसने दाहिने हाथ से सांप को पकड़ कर लटका रखा है.

  • 3/5

सांप खुद को आजाद कराने की जद्दोजहद करते हुए इधर-उधर हिल रहा है. कई बार तो सांप उस शख्स के मुंह तक पहुंच जा रहा था लेकिन उस आदमी ने सांप को नियंत्रित कर रखा था.

Advertisement
  • 4/5

सांप को किसी झोले या थैले में रखने के लिए वहां आदमी को कुछ नहीं मिला तो उसने बाएं हाथ से लुंगी को थोड़ा खोला और एक घेरा बनाकर उसी में सांप को डाल दिया.

  • 5/5

जैसे ही उस शख्स ने लुंगी में सांप डाला, आसपास खड़े लोगों की हंसी छूट गई. वह सांप पकड़ने वाला शख्स भी मुस्कुराते हुए चला जाता है. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस जगह का है.

Advertisement
Advertisement