Advertisement

ट्रेंडिंग

लोग बना रहे मीम्स, जानें सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग Binod कौन है?

aajtak.in
  • 07 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST
  • 1/7

बिनोद कौन है? #Binod के नाम से सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है. क्या मतलब है इस नाम का? आखिर ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से ये नाम इतना वायरल हो रहा है. लोग मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर ये नाम आया कहां से...

  • 2/7

यूट्यूब पर एक वीडियो है - Why Indian Comments Section is Garbage (Binod). ये नाम इसी वीडियो में दिखाया गया है. इसमें बताया गया है कि कैसे कुछ लोग कमेंट बॉक्स में सिर्फ अपना नाम डालकर छोड़ देते हैं. बस इसी में से एक नाम है बिनोद.

  • 3/7

इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे कुछ लोग बिनोद की तरह अपना नाम, फैमिली, काम, जगह आदि के बारे में बताने लगते हैं. कुछ लोग सिर्फ कमेंट की जगह पूरा लेख लिख देते हैं. इस वीडियो को 37 हजार से ज्यादा लाइक किया गया है. 3.69 लाख बार देखा जा चुका है.

Advertisement
  • 4/7

कोई कह रहा है कि उसे सबकुछ पता है, वो एक्सपर्ट है. सभी इस बिनोद नाम के मजे ले रहे हैं.

  • 5/7

एक ने ट्वीट किया है कि जब बिनोद फ्लर्ट करता है तो वो क्या कहता है. वो कहता है कि बिनोद... नाम तो सुना ही होगा.

  • 6/7

कोई कह रहा है कि वो बिनोद के कमेंट के बाद ही अपना कमेंट करेगा.

Advertisement
  • 7/7

एक ट्विटर यूजर ने मीम बनाया है कि इस जगह पर सभी लोग बिनोद हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement