Advertisement

ट्रेंडिंग

फ्लाइट अटेंडेंट को पसंद नहीं आई लड़की की ड्रेस, कहा- लात मारकर कर दूंगा बाहर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • 1/7

हवाई यात्रा के दौरान ज्यादातर लोग अपनी पसंद और आराम का ख्याल रखते हुए कपड़े पहनते हैं लेकिन एक यात्रा के दौरान लड़की की ड्रेस  फ्लाइट अटेंडेंट को पसंद नहीं आई. पीड़ित लड़की का आरोप है कि उसे  फ्लाइट अटेंडेंट ने विमान में सभी के सामने शर्मिंदा किया और बाहर फेंक देने की धमकी दी. (तस्वीर - Sierra Steadman)

  • 2/7

एक टिकटॉक वीडियो में हुडी में अपना चेहरा छिपाए महिला ने कहा कि 35,000 फीट की ऊंचाई पर फ्लाइट अटेंडेंट ने कपड़ों की वजह से उसे सभी के सामने बेइज्जत कर दिया. (तस्वीर - Sierra Steadman)

  • 3/7

सिएरा स्टीडमैन नाम की इस युवती ने दावा किया कि कनाडा की उड़ान के दौरान  फ्लाइट अटेंडेंट ने उसके साथ बुरा व्यवहार किया जिससे उसकी आंखों में आंसू आ गए. युवती के मुताबिक सभी केबिन क्रू के सामने उसे फ्लाइट अटेंडेंट ने ड्रेस की वजह से धमकी दी और कहा कि जो आपने पहना है उसके लिए आपको लात मारकर बाहर कर दूंगा. (तस्वीर - Sierra Steadman)

Advertisement
  • 4/7

उस टिकटॉक वीडियो में पीड़ित युवती सिएरा को रोते हुए देखा जा सकता है. उसने अपने चेहरे के आधे हिस्से को मुखौटे से ढक लिया था. पीड़ित युवती के मुताबिक इससे पहले उसने कभी इतना अपमानित, शर्मिंदगी, और उदासी महसूस नहीं की थी. (तस्वीर - Sierra Steadman)

  • 5/7

युवती ने आरोप लगाया कि अलास्का एयरलाइंस की उड़ान में केबिन क्रू के एक सदस्य ने उसके पहनावे पर सवाल उठाते हुए धमकी दी थी. लड़की के मुताबिक उसने उड़ान के दौरान एक काले रंग की क्रॉप टॉप, सफेद शॉर्ट्स और ग्रे हुडी पहनी हुई थी. (तस्वीर - Sierra Steadman)

  • 6/7

लड़की ने इस घटना को लेकर कहा, ड्रेस की वजह से मुझपर शारीरिक और मौखिक रूप से हमला करने और अपमानित करने का कोई कारण नहीं था. कथित घटना के बाद, सिएरा की मां फ्लाइट अटेंडेंट के बारे में शिकायत करने के लिए एयरलाइन कंपनी के दफ्तर पहुंची, जिसने कथित तौर पर उनकी बेटी को शर्मिंदा किया था. (तस्वीर - Sierra Steadman)

Advertisement
  • 7/7

सिएरा ने बाद में बताया कि अलास्का एयरलाइंस ने उन्हें जो जवाब भेजा है उसमें "एक आंतरिक जांच की बात की गई है. उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट के कथित व्यवहार के लिए माफी भी मांगी. (तस्वीर - Sierra Steadman)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement