20 साल की एक युवती के अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी, तभी फ्यूनरल होम के एक स्टाफ ने उसे आंखें खोलते हुए देख लिया. अब लड़की का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, एक विकलांग युवती को रविवार को गलती से मृत घोषित कर दिया गया था. ये घटना अमेरिका के मिशिगन की है. लड़की का नाम तिमेशा बिउचैंप हैं.
असल में रविवार की सुबह युवती के परिवार वालों ने उसे घर में अचेत अवस्था में पाया. इसके बाद एंबुलेंस को बुलाया गया. मेडिकल स्टाफ जब वहां पहुंचा तो उन्होंने पाया कि युवती की सांस नहीं चल रही है. युवती की सांस दोबारा शुरू करने के लिए CPR वगैरह करना शुरू किया गया.
जब एंबुलेस लेकर पहुंचे मेडिकल स्टाफ युवती की सांसों को वापस नहीं ला सके तो उन्होंने नजदीक के हॉस्पिटल के डॉक्टर से संपर्क किया और डॉक्टर ने युवती को आधिकारिक तौर से मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टरों की ओर से मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार के लोग युवती को लेकर एक फ्यूनरल होम में पहुंचे. फ्यूनरल होम के स्टाफ अंतिम संस्कार के लिए युवती के शव को तैयार करने जा रहे थे. लेकिन इससे ठीक पहले एक स्टाफ ने पाया कि लड़की जीवित है और उसकी सांस चल रही है.