Advertisement

ट्रेंडिंग

महिला ने अपने ही घर में आग लगाई, फिर कुर्सी पर बैठ देखती रही लपटें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST
  • 1/7

एक कहावत मशहूर है कि घर फूंककर तमाशा देखना. यह कहावत उस समय चरितार्थ होती दिखी जब एक महिला ने घर फूंका और खुद बाहर आराम से कुर्सी पर बैठकर आग की लपटें देखती रही यह घटना अमेरिका से सामने आई है.

Photo: Maryland State Fire office

  • 2/7

दरअसल, यह पूरा मामला अमेरिका के मैरीलैंड शहर का है. इंडिपेंडेंट डॉट यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया, इसके बाद वो महिला घर के सामने स्थित लॉन में कुर्सी पर बैठ गई और वहीं से अपने घर को जलता हुआ देख रही थी.

Photo: Maryland State Fire office

  • 3/7

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने उसके घर को भीतर से जलते देखा. इस पूरी घटना को महिला के पड़ोसी ने अपने कैमरे में कैद लिया है.

Photo: Maryland State Fire office

Advertisement
  • 4/7

घटना से पहले घर के अंदर कुछ हलचल होती है, इसके बाद तेज आवाजें सुनाई देते हैं मानों किसी से झगड़ा हो रहा है. इसके बाद उस घर में आग लग जाती है. घर जलने लगता है और महिला आकर लॉन में कुर्सी पर बैठकर आराम से किताब पढ़ने लगती है.

Photo: Maryland State Fire office

  • 5/7

रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला की पहचान गेल मेटवली के रूप में कर ली गई है. महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और मैरीलैंड पुलिस नॉर्थ ईस्ट बैरक ले गई. बताया गया है कि गेल मेटवली के ऊपर हत्या के प्रयास, आगजनी और मारपीट के आरोप लगे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images

  • 6/7

मैरीलैंड अग्निशमन विभाग फिलहाल इस बात की जांच में जुटा है कि आखिर महिला ने ये सब क्यों किया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक शख्स घर के बेसमेंट में फंसा था, जिसके रोने कि आवाज सुनकर पास के कुछ लोगों ने उसे खिड़की से बाहर निकाला और उसकी जान बचा ली.

प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images

Advertisement
  • 7/7

फिलहाल महिला पुलिस की हिरासत में पहुंच गई है. रिपोर्ट में बताया गया कि सम्बंधित पुलिस विभाग इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गया है. महिला के घर वालों से भी बातचीत की जाएगी इसके अलावा पड़ोसियों से भी पूछताछ की जाएगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images

यहां देखिए वीडियो..

 

 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement