झूले पर झूलना हर शख्स को पसंद होता है लेकिन रूस में दो महिलाओं को यह भारी पड़ गया है. पहाड़ के किनारे पर झूला झूलते समय उसकी एक जंजीर टूट गई जिसके बाद दोनों नीचे खाई की तरफ गिरने लगीं. गनीमत ये रही कि वहां एक लकड़ी के टुकड़े को पकड़ लेने की वजह से दोनों की जान बच गई लेकिन एडवेंचर के चक्कर में उनकी मौत भी हो सकती थी. (तस्वीर - सोशल मीडिया)
दरअसल दो महिलाएं रूसी गणराज्य दागिस्तान में सुलक कैन्यन के ऊपर पहाड़ी पर झूले पर सवारी कर रही थीं, तभी उसकी एक जंजीर टूट गई. इसके बाद दोनों महिलाएं 6,300 फीट ऊंची चट्टान से नीचे गिरने लगीं. यह देखकर वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. (सांकेतिक तस्वीर/ Getty)
झूलने के दौरान स्विंग सीट उस समय पलट गई, जब दोनों महिलाएं खड़ी चट्टानों के ऊपर से खाई की तरफ हवा में झूल कर चट्टान की तरफ वापस आ रही थीं. सौभाग्य से चट्टान के किनारे पड़ी लकड़ी के एक छोटे से मंच ने उन्हें नीचे गिरने से बचा लिया. (तस्वीर - सोशल मीडिया)
मौत को अपनी आंखों के सामने देखने के बाद दोनों महिलाओं की हालत खराब हो गई और उन्हें कोई चोट नहीं लगी केवल खरोंच आईं. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस अब एडवेंचर वाली जगहों पर झूलों की सुरक्षा की जांच कर रही है. (सांकेतिक तस्वीर/ Getty)
स्थानीय अखबार ने बताया, "दोनों महिलाएं हादसे के बाद बुरी तरह डर गईं लेकिन उन्हें सिर्फ खरोंच आई. दोनों महिलाओं ने बताया, 'यह कल्पना करना बेहद डरावना है कि अगर झूला अपनी अधिकतम ऊंचाई पर होता और फिर जंजीर टूट जाती तो क्या हो सकता था.' (सांकेतिक तस्वीर/ Getty)
रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय काज़बेकोव्स्की परिषद से इस तरह के ढलान वाले झूलों को हटाने की मांग की है ताकि इस तरह के हादसे फिर वहां ना हों. सुलक कण्ठ अमेरिका के ग्रांड कैन्यन से अधिक गहरा है, और इसे यूरोप में सबसे गहरी घाटी के रूप में जाना जाता है. (सांकेतिक तस्वीर/ Getty)
इस मामले को लेकर पर्यटन मंत्रालय ने बताया कि झूला 'सुरक्षा मानकों पर खरा नहीं उतरा' उसी वजह से महिलाएं स्विंग सीट से गिर गईं. (सांकेतिक तस्वीर/ Getty)
यहां देखिए घटना का वीडियो