Advertisement

ट्रेंडिंग

दुनिया की सबसे बड़ी मिरर बिल्डिंग में मुद्दे सुलझाएंगे खाड़ी देश, शिखर सम्मेलन शुरू

aajtak.in
  • 06 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST
  • 1/7

सउदी अरब के अल-उला शहर में गल्फ कॉपरेशन काउंसिल का 41वां शिखर सम्मेलन हो रहा है. इस सम्मेलन में खाड़ी देश एक साथ मिलकर आपसी और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को सुलझाएंगे. इस बार सम्मेलन के लिए जो जगह चुनी गई है वो इस सम्मेलन के अलावा भी चर्चा का विषय बनी हुई है. क्योंकि ये दुनिया की सबसे बड़ी कांच की इमारत है. जिसमें चारों तरफ से अल-उला की पहाड़ियों का प्रतिबिंब दिखता है. आइए जानते हैं इस खूबसूरत इमारत के बारे में...(फोटोःगेटी)

  • 2/7

इस इमारत का नाम है मराया कॉन्सर्ट हॉल (Maraya Concert Hall). यह इमारत सउदी अरब के अल-उला शहर से 22 किलोमीटर दूर यूनेस्को द्वारा तय वर्ल्ड हेरिटेज साइट अल-हिजरा पर स्थित है. यह वर्ल्ड हेरिटेज साइट मदीना से 300 किलोमीटर दूर है. इस इमारत का उद्घाटन क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने फरवरी 2019 को किया था. (फोटोःगेटी)

  • 3/7

इस इमारत को मशहूर डिजाइनर जीन नोवेल ने डिजाइन है. इस बिल्डिंग में रिजॉर्ट भी है. 5000 वर्ग मीटर में फैले मराया कॉन्सर्ट हॉल (Maraya Concert Hall) में इमर्सिव थियेटर है. साथ ही इसमें इंटरेक्टिव एग्जीबिशन भी लगाया जा सकता है. इसके हॉल में एक साथ 500 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था है. (फोटोःगेटी)

Advertisement
  • 4/7

मराया कॉन्सर्ट हॉल (Maraya Concert Hall) के उद्घाटन के बाद इसमें पहला इवेंट विंटर एट तंतोरा (Winter At Tantora) का आयोजन किया गया था. इस इवेंट में अरब के मशहूर संगीतकार ओमर खैरात ने परफॉर्मेंस दी थी. इसके बाद से लगातार यहां पर किसी न किसी तरह का सांस्कृतिक समारोह हो रहा है. (फोटोःगेटी)

  • 5/7

अल-हिजरा वर्ल्ड हेरिटेज साइट पर हॉलीवुड फिल्म ममी की शूटिंग हुई है. इसके अलावा बॉलीवुड की कई फिल्में इस जगह पर शूट की गई हैं. पहाड़ों से घिरे मराया कॉन्सर्ट हॉल में आधुनिकता और पुरातन संस्कृति का बेजोड़ मिलन होता है. (फोटोःगेटी)

  • 6/7

इमारत के चारों तरफ सउदी अरब की सांस्कृतिक विरासत को संजोया गया है. साथ ही मिरर से बने खंभे लगाए गए हैं. इसका फायदा ये होता है कि रात की चांदनी में रोशनी की कमी नहीं होती. साथ ही यहां रोशनी की अलग व्यवस्थाएं की गई हैं उनसे भी रोशनी रहती है. (फोटोःगेटी)

Advertisement
  • 7/7

हैरानी की बात ये है कि मराया कॉन्सर्ट हॉल (Maraya Concert Hall) को बनाने में सिर्फ ढाई महीने लगे थे. इसमें लगा हर कांच गार्जियन ग्लास है. इसमें 3000 से ज्यादा प्री-टेंपर्ड ग्लास लगाए गए हैं. ये किसी भी तरह के मौसम में टिक सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा और कम से कम तापमान को बर्दाश्त कर सकते हैं. (फोटोःगेटी)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement