Advertisement

ट्रेंडिंग

ये है दुनिया के सबसे 'हैंडसम MATHS टीचर' जिसका हर कोई दिवाना, देखें तस्वीरें

aajtak.in
  • 19 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST
  • 1/6

दुनिया के कई मॉडल आपने देखे होंगे जो अपने काम में बेहतरीन होते हैं. हालांकि, कई बार फैशन मॉडल्स के लिए कहा जाता है कि वे ज्यादातर पढ़े लिखे या इंटेलिजेंट नहीं होते हैं. मगर इस मिथ को तोड़ने का काम कर रहे हैं 'हैंडसम मैथ्स टीचर' जो इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. उन्हें दुनिया के सबसे हैंडसम मैथ्स टीचर नाम से जाना जा रहा है. खास बात ये है कि ये मैथ्स टीचर बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ पेशेवर मॉडल भी हैं.

  • 2/6

इस हैंडसम मैथ्स टीचर का नाम है पिएत्रो बोसेली.  पिएत्रो बोसेली की उम्र 32 साल है, जो बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ मॉडलिंग का काम भी करते हैं. मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट कर चुके बोसेली इंटरनेट पर 'मैथेमैटिकल मॉडल' के नाम से भी मशहूर हैं.

  • 3/6

बोसेली 2016 में अचानक से इंटरनेट सेंसेशन बन गए थे. उनके एक स्टूडेंट ने बोसेली की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसके बाद उनकी फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई. इसके बाद से मॉडलिंग की दुनिया में उनकी जबरदस्त डिमांड बढ़ गई. 

Advertisement
  • 4/6

बोसेली की तस्वीर कई बड़ी मैगजीन के कवर पर भी आ चुकी है. उन्होंने बताया कि 15 साल की मैथ्स और फिजिक्स में गहरी रुची है. जिसके बाद उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की और छात्रों को गणित पढ़ाते हैं. साथ ही बोसेली अरमानी, टॉमी-हिलफिगर बड़े इंटरनेशनल ब्रांड के लिए मॉडलिंग भी करते हैं. 

  • 5/6

यही नहीं, बोसेली के आधे मिलियन से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं. बोसेली ने द गार्डियन को बताया कि मुझे गणित के लिए झुकाव तब हुआ जब मैं 15 साल का था. मैंने स्कूल में वास्तव में इसका आनंद लेना शुरू कर दिया था, और घर में समस्याओं को हल करने में मज़ा आया. इसके बाद मेरी मैथ्स को लेकर रुचि बढ़ती गई.

  • 6/6

बोसेली का कहना है कि मुझे इंजीनियरिंग से प्यार है. हर चीज जो हमें घेर लेती है, हमें बहुत सोच-विचार और ज्ञान की आवश्यकता होती है. इंजीनियरिंग का अध्ययन करने से मुझे अपने चारों ओर की चीजों को एक अलग रोशनी देखने को मिलती है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement