Advertisement

ट्रेंडिंग

गंदे पानी में मिला दुर्लभ प्रजाति का पीला कछुआ, लोग हुए हैरान

संदीप मीणा
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST
  • 1/5

राजस्थान के दौसा शहर में दुर्लभ प्रजाति का पीला कछुआ मिला है. बताया जा रहा है कि यह खास प्रजाति का यह कछुआ है. इससे पहले ओडिशा के बालासोर में देखा गया था. दौसा में गंदे पानी में रात के समय यह कछुआ लोगों को तैरता हुआ दिखाई दिया. कछुए को लेने के लिए लोगों में काफी नोकझोंक भी हुई तभी किसी ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी.

  • 2/5

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कछुए को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और जब कछुए के ऊपर लगे कीचड़ को धोया तो वह पीले रंग का निकला. पीले रंग  का कछुआ आमतौर पर दिखाई नहीं देता है.  ऐसा माना जा रहा है कि यह दूसरा मौका होगा जब भारत में पीले रंग का कछुआ दिखाई दिया है. इससे पहले ओडिशा के बालासोर जिले में पीले रंग का कछुआ दिखाई दिया था.

  • 3/5

दौसा में पीले रंग का कछुआ मिलने के बाद वन विभाग के आईएफएस वी केतन कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में इस तरह का कछुआ पहली बार देखा है और जब उन्होंने पीले रंग के इस दुर्लभ कछुए के बारे में जानकारी हासिल की तो पता लगा कि इससे पहले सिर्फ ओडिशा के बालासोर में ही दिखाई दिया है.

Advertisement
  • 4/5

इस कछुए को भारतीय फ्लैप शेल कछुए के रूप में भी जाना जाता है. यह कछुआ पाकिस्तान, श्रीलंका, भारत, नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार में दुर्लभ प्रजाति के रूप में पाया जाता है.

  • 5/5

कछुआ मिलने के बाद उसे पशु चिकित्सक को दिखाया गया और उसके बाद उसे सुरक्षित वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल यह दुर्लभ प्रजाति का कछुआ पूरी तरह स्वस्थ है. अब वन विभाग की टीम इसे जयपुर जू में भेजने की तैयारी कर रही है.  

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement