Advertisement

ट्रेंडिंग

4 दिन तक सूखे कुएं में से बचाओ-बचाओ चिल्लाता रहा युवक, ऐसे बची जान

संदीप मीणा
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST
  • 1/6

एक युवक 4 दिन तक एक सूखे कुएं में पड़ा रहा और रोज बचाओ, बचाओ चिल्लाता रहा. 4 बाद किस्मत से उसकी आवाज किसी के कानों तक पहुंची और फिर उसे कुएं से जिंदा निकाला गया. हैरान कर देने वाला यह वाकया राजस्थान के दौसा जिले का है.

  • 2/6

दौसा के भांडारेज मोड़ के पास एक युवक 4 दिन तक सूखे कुएं में पड़ा रहा और रोज चिल्लाता लेकिन किसी के कानों तक उसकी आवाज नहीं पहुंच पा रही थी. बुधवार को कुएं के पास रहने वाले किराएदारों ने युवक की आवाज तो सुनी थी लेकिन पास में ही एनएच 21 हाइवे और दिगंबर कॉलेज होने के कारण कोई समझ नहीं पाया था कि यह आवाज कुएं से आ रही है.

  • 3/6

गुरुवार को फायर सेफ्टी कॉलेज के संचालक शीशराम गुर्जर ने बताया कि हम कॉलेज के ऑफिस में बैठे हुए थे और हमें कुएं में से बचाओ...बाहर निकालो...जैसी आवाज आई तो हम कुएं पर पहुंचे.

Advertisement
  • 4/6

वहां जाकर देखा तो एक युवक कुएं के अंदर पड़ा हुआ था. युवक ने पानी और खाना मांगा. कॉलेज संचालक ने रस्सी की सहायता से युवक तक पानी और खाना पहुंचा दिया.

  • 5/6

उसके बाद सूचना देने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से रस्सी से बांधकर युवक को बाहर निकाला गया. उसके बाद युवक को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया. 

  • 6/6

यह युवक दौसा के वार्ड नंबर 2 के पास मोड़ा पट्टी का रहने वाला बताया जा रहा है जो कि तीन-चार दिन से घर से लापता था. युवक के परिजनों ने बुधवार को ही दौसा पुलिस अधीक्षक को युवक की बरामदगी के लिए ज्ञापन भी दिया था. प्रथम दृष्टया पुलिस को यह युवक मंदबुद्धि नजर आता है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement