Advertisement

ट्रेंडिंग

यूट्यूबर ने दिया ऐसा चैलेंज, लोग तीस सेकंड में जीत रहे सात लाख रुपये

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST
  • 1/11

मशहूर यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने एक नया चैलेंज दिया है. चैलेंज के मुताबिक अगर ऐसा करने में कोई कामयाब होगा उसे 10 हजार अमेरिकी डॉलर यानी करीब सात लाख रुपये कैश मिलेंगे. सोशल मीडिया पर मिस्टर बीस्ट के इस चैलेंज के बारे में सब उत्सुक हो रहे हैं. 

Photo: MrBeast

  • 2/11

दरअसल, मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब अकाउंट पर 'क्या आप सांपों के बीच बैठ सकते हैं?' नामक शीर्षक के साथ एक वीडियो अपलोड किया गया. इस वीडियो में दिख रहा है कि पहले एक शख्स इसे स्वीकार कर लेता है और सांपों के बीच बैठता है. 

Photo: MrBeast

  • 3/11

जैसे ही इस वीडियो को अपलोड किया गया, सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई. उन्होंने यह भी लिखा कि अगर आप इस काम को महज 30 सेकेंड तक कर सकते हैं तो 10 हजार अमेरिकी डॉलर आपके हाथों में आ सकते हैं. 

Photo: MrBeast

Advertisement
  • 4/11

यूट्यूब पर शेयर किए गए विडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक एक करके कई लोगों ने मिस्टर बीस्ट के स्टंट को पूरा किया है और उन्हें इनाम के रूप में ढेर सारे रुपये मिले हैं. एक यूजर ने मिस्टर बीस्ट को कहा 'आप अद्भुत व्यक्ति हैं', वहीं दूसरे यूजर ने वीडियो को रोमांच से भरपूर बताया. 

Photo: MrBeast

  • 5/11

सोशल मीडिया पर मिस्टर बीस्ट के इस वीडियो की आलोचना भी हो रही है तो ऐसे बहुत से लोग हैं जो इस खतरनाक चैलेंज को स्वीकार भी कर रहे हैं. चैलेंज स्वीकार करने वाला शख्स पहले नहाने वाले टब में बैठता है और फिर उसके ऊपर अलग-अलग तरह के जहरीले सांपों को उसके टब में डाला जाता है. 

Photo: MrBeast

  • 6/11

इसके बाद सांप कभी उसके मुंह के पास से गुजरता है तो कभी कान के पास से गुजरता है. इसको देखकर वह काफी डर जाता है. लेकिन उसके इस डेयरिंग के लिए उसे 10 हजार डॉलर यानी करीब साढ़े सात लाख रुपए मिल जाते हैं. ऐसा करने वाले शख्स की लोग तारीफ कर रहे हैं. 

Photo: MrBeast

Advertisement
  • 7/11

बता दें कि यूट्यूबर  मिस्टर बीस्ट के ऐसे-ऐसे कारनामे वायरल हो जाते हैं जिसे सुनकर और देखकर लोग हैरान हो जाते हैं. इससे पहले भी ऐसा ही एक कारनामा सामने आया था जब मिस्‍टर बीस्‍ट 50 घंटे तक जमीन के अंदर जिंदा दफन रहे.   

All Photos: MrBeast

  • 8/11

मिस्‍टर बीस्‍ट के नाम से मशहूर अमेरिका के यूट्यूबर जिम्‍मी डोनाल्‍डसन का एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा था. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे वे 50 घंटों तक एक ताबूत में बंद रहे.

  • 9/11

ताबूत के अंदर लगे कैमरों ने मिस्टर बीस्ट को अलग-अलग एंगल से रिकॉर्ड किया था. करीब दो दिनों तक जमीन के अंदर दफन रहने की पूरी घटना को यूट्यूब पर कुछ मिनट के वीडियो में दिखाई गई. मिस्‍टर बीस्‍ट ताबूत के अंदर लेटे हुए हैं और डिवाइस की मदद से बाहर मौजूद अपने दोस्‍तों से बात कर रहे हैं.

Advertisement
  • 10/11

वीडियो में दिख रहा कि ताबूत के अंदर मिस्‍टर बीस्‍ट के पास एक कंबल, कुछ खाना और तकिया था, इसके अलावा कुछ और जरूरी सामान थे. यूट्यूब पर इस वीडियो को पोस्‍ट किए जाने के बाद से अब तक करीब 6 करोड़ बार देखा जा चुका है.

  • 11/11

इस वीडियो के बारे में मिस्‍टर बीस्‍ट ने बताया कि यह सबसे पागलपन भरा काम है जिसे उन्होंने किया है. इस हैरान करने देने वाले वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किए. वीडियो को यूट्यूब के अलावा अन्य जगहों पर शेयर किया गया था.

Advertisement
Advertisement