Advertisement

पहली बार खोला गया 114 साल पुराना मेडिकल स्टोर, अंदर क्या क्या मिला?

Historical Discovery: साल 1909 से बंद एक मेडिकल स्टोर को पहली बार खोला गया है. अंदर जो चीजें मिली हैं, उन्हें देखने के लिए लोग दूर दूर से यहां आ रहे हैं.

खोला गया 114 साल पुराना मेडिकल स्टोर (तस्वीर- Daniel Dayment / SWNS) खोला गया 114 साल पुराना मेडिकल स्टोर (तस्वीर- Daniel Dayment / SWNS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

इतिहास से जुड़ी कुछ चीजें वर्तमान की धूल से मिलते ही बदल जाती हैं. फिर इनमें वो बात नहीं रहती, जो पहले हुआ करती थी. मगर अब एक ऐसी जगह मिली है, जो 114 साल पुरानी है. इसे कभी किसी ने इसके बाद से न तो बदला है, न ही देखा है. हम यहां एक मेडिकल स्टोर की बात कर रहे हैं. जो 1880 में खोला गया और 1909 तक चला. इसे ब्रिटेन में विलियम व्हाइट नामक शख्स चलाते थे. उनकी मौत के बाद ये बंद हो गया. अब यहां का ताला खोला गया है. जहां से हैरान करने वाली चीजें मिली हैं. 

Advertisement

मेट्रो यूके की रिपोर्ट के अनुसार, इस मेडिकल स्टोर की खोज वैसे 80 साल पहले हुई थी. विलियम व्हाइट की पोती ने 1987 में इस बारे में लोगों को बताया था. अब इसे लोगों को दिखाने के लिए खोला गया है. यहां लिक्विड मेडिसिन से भरे जार, नापतोल करने वाला स्केल, धूल से भरा पुराना टाइप राइटर और दूसरा सामान मिला है.

जब विलियम व्हाइट की मौत के बाद उनका घर बेचा जा रहा था, तब जाकर इस अज्ञात कमरे का पता चला. इससे पहले दशकों तक ये लोगों की नजर में नहीं आया. व्हाइट की मौत के बाद उनके बेटे चार्ल्स ने इस स्टोर को बंद कर दिया था. इसे देखकर ऐसा लगता है मानो वक्त के साथ ये जगह थम गई हो. 

एक संस्था को जब इस बारे में पता चला तो उसने इसे संभालने की जिम्मेदारी ली. यहां के सामान की चार्टिंग की गई. उसका कहना है कि उसने सभी सामान को पहले की तरह ही रखा है, जैसा वो मिला था.

Advertisement

एक प्रवक्ता का कहना है, 'स्टोर में मिले सामान की जांच के बाद पता चला कि विलियम व्हाइट एक केमिस्ट थे. वो ग्रोसरी का सामान भी रखते थे, जैसे चाय, तंबाकू और वाइन.' हालांकि इस सामान को अब खतरनाक भी माना जा रहा है. क्योंकि उस वक्त बोतलों में बंद केमिकल आज के वक्त में जानलेवा हो सकते हैं. दुकान में कुछ जड़ीबूटियां भी मिली हैं. हालांकि लोग इस दुकान को देखने के लिए जरूर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement