Advertisement

रेस्क्यू टीम की दिलेरी: 12 फुट का किंग कोबरा बचाया, जंगल में छोड़ा, वीडियो हुआ वायरल

वीडियो देखकर यूजर्स भी हैरान हैं और इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं और रेस्क्यू टीम की दिलेरी की तारीफ कर रहे हैं.

Image grab-Social Media Image grab-Social Media
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

सोशल मीडिया पर सांप पकड़ने वालों के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. क्योंकि वे ऐसा काम करते हैं जो ज्यादातर लोगों के लिए भयावह होता है. उनकी दिलेरी की हर जगह तारीफ हो रही है. ये रेस्क्यू करने वाले अक्सर अपनी जज्बे  से हमें चौंका देते हैं.

हाल ही में कर्नाटक के अगुम्बे में वन्यजीव अधिकारियों द्वारा एक विशाल 12 फुट लंबा किंग कोबरा बचाया गया और जंगल में छोड़ा गया. अगुम्बे रेनफॉरेस्ट रिसर्च स्टेशन के फील्ड डायरेक्टर अजय गिरी ने इस रेस्क्यू का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसे बाद में भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने X पर पोस्ट की.

Advertisement

सुशांत नंदा  ने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा-कर्नाटक के दक्षिणी पश्चिमी घाट के अगुम्बे घाट में किंग कोबरा को सुरक्षित बचाया गया और छोड़ा गया.

वीडियो देंखे


फील्ड डायरेक्टर अजय गिरी  की इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, स्थानीय ग्रामीणों ने कोबरा को मुख्य सड़क पार करते देखा, जिसके बाद वह एक घर के परिसर में एक झाड़ी में शरण ले लिया. घर के मालिक ने सांप को देखा और तुरंत वन विभाग और ARRS अधिकारियों को सूचित किया.

श्री गिरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जबकि उन्होंने स्थानीय लोगों को फोन पर सांप के साथ जुड़े सावधानियों के बारे में निर्देश दिए. त्वरित निरीक्षण के अधिकारियों की निगरानी नें  एक छड़ का उपयोग करके सांप को झाड़ी से नीचे लाने का काम किया. फिर उन्होंने कोबरा को एक बचाव बैग में रखा और स्थानीय लोगों और वन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में उसे जंगल में छोड़ दिया.

Advertisement


वीडियो देखकर यूजर्स भी हैरान हैं और इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं और रेस्क्यू की दिलेरी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वाकई में टीम ने शानदार रेस्क्यू किया, मैं तो बहुत डर गई थी. किसी ने लिखा- रेस्क्यू टीम कितनी जांबाजी से सांप को रेस्क्यू कर रहे हैं.

नेशनल ज्योग्राफिक के अनुसार, किंग कोबरा सभी विषैले सांपों में सबसे लंबे होते हैं. ये सांप एक बार में इतनी न्यूरोटॉक्सिन दे सकते हैं जो 20 लोगों को मारने के लिए काफी होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement