
12 साल के लड़के ने बिटक्वाइन और एनएफटी ट्रेडिंग के जरिए करोड़ों की कमाई कर ली है. बिना कोई पैसे खर्च किए हुए. इस लड़के का नाम बेन्यामिन अहमद है. उसने 5 साल की उम्र में ही अपने पिता से कोडिंग सीख ली थी. और अब 12 साल की उम्र में उसने व्हेल थीम का एक एनएफटी कलेक्शन रिलीज किया है.
बता दें कि एनएफटी, एक तरह का डिजिटल आर्ट वर्क है जिसे खरीदा और बेचा जा सकता है. बेन्यामिन ने पहली बार पिक्सलेटेड व्हेल लॉन्च किया था. वो घंटों में ही बिक गया था. इसके लिए बेन्यामिन को लगभग 1 करोड़ रुपए मिले थे. उनकी कमाई बढ़ती गई. उनके बाकी के वेंचर्स भी काफी सफल साबित हुए.
कुछ महीने में ही बेन्यामिन की कमाई बढ़कर लगभग 8 करोड़ पहुंच गई. और अब 12 साल की उम्र में वह 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुका है. खास बात ये भी है कि उसके पास अब तक कोई बैंक खाता भी नहीं है. और उसने अपने कमाए हुए पैसे भी खर्च नहीं किए हैं. बेन्यामिन अहमद ब्रिटेन में रहता है.
सारी संपत्ति इथेरियम नाम के क्रिप्टोकरेंसी में
उसकी सारी संपत्ति इथेरियम नाम के क्रिप्टोकरेंसी में है. हालांकि क्रिप्टोकरेंसी का दाम बहस का मुद्दा बना रहता है. कई मानते हैं कि आने वाले समय में वो बेकार हो जाएगा. और इन्वेस्टर्स को अपने पैसे निकालने तक का समय नहीं मिलेगा.
लेकिन बेन्यामिन का मानना है कि वो फ्यूचर की करेंसी है. और अभी के लिए वो अपनी कमाई वहीं छोड़ देगा. बेन्यामिन ने द सन से बातचीत कहा कि अभी वो बस स्किल और एक्सपीरियंस डेवलप करना चाहता है.
अब तक उसके एनएफटी के कलेक्शन का ट्रेड वैल्यू 30 करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुका है. वो जैसे-जैसे पॉपुलर होगा उसकी कीमत बढ़ती ही जाएगी.
बेन्यामिन ने कहा कि मेरे स्कूल के दोस्त जानते हैं कि मैं क्या करता हूं. और उन लोगों ने मुझे इसके लिए बधाई भी दी है. हालांकि मैं ये सोचता हूं कि सभी लोग इसे नहीं समझते हैं. लेकिन बहुत सारे लोग मेरी कहानी जानते हैं. और मुझे ये देख के खुशी होती है कि मेरी वजह से बहुत सारे लोग एनएफटी के बारे में सीख रहे हैं.
बेन्यामिन के पिता इमरान कहते हैं कि उसके लिए ये वेंचर कभी भी पैसे कमाने का जरिया नहीं था. वो इसे नॉलेज के लिए कर रहा था. और पैसे बोनस हैं. मैं हमेशा से चाहता था कि मेरे बच्चे वो काम करें जिसमें उन्हें मजा आता हो. वो जवानी में ही उसपर ज्यादा से ज्यादा समय दें.