Advertisement

धरती से निकला 1200 साल पुराना महल, शानो शौकत देख खोजकर्ता हैरान!

पुरातत्व विभाग के लोगों ने रेगिस्तान में दबे 1200 साल पुराने आलीशान महल की खोज की है. खोजकर्ताओं ने इस महल की शान देख कर हैरानी जताई है. खास बात यह है कि महल के अंदर अंडरग्राउंड कमरे बने हुए थे. महल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

महल 8वीं या 9वीं शताब्दी का बताया जा रहा है (Credit- AFP) महल 8वीं या 9वीं शताब्दी का बताया जा रहा है (Credit- AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

पुरातत्व विभाग के लोगों ने जमीन के अंदर से आलीशान महल ढूंढ निकाला है. यह 1200 साल पुराना बताया जा रहा है. यह महल इजरायल के दक्षिणी इलाके में बसे एक रेगिस्तान से मिला है. सोशल मीडिया पर इस महल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

आलीशान महल को देखकर नेगेव इलाके के लोगों के यूनिक रहन-सहन और वहां के लोगों की लाइफस्टाइल के बारे में कई जानकारियां सामने आई हैं. अधिकारियों ने बताया है कि बेडौइन शहर में यह खोज हुई है. ये महल 8वीं या 9वीं शताब्दी के हो सकते हैं.

Advertisement

जमीन के अंदर मिले आलीशान महल के बीच में एक बड़ा सा आंगन था जिसके चारों तरफ लोगों के रहने के लिए कई कमरे बनाए गए थे. एक सेक्शन में संगमरमर का आलीशान दालान था. इसका फ्लोर पथरीला था और दीवारों पर सुंदर सजावट थी. पुरातत्व विभाग के लोगों को कांच के बरतनों के कई टुकड़े भी मिले हैं.

हैरानी की बात यह है कि आंगन के नीचे, खोजकर्ताओं को पत्थरों से बने भूमिगत कमरे भी मिले हैं. उन लोगों का मानना है कि रेगिस्तान में होने के बावजूद यहां पर ठंडक रहती होगी. इस जगह का इस्तेमाल सामान स्टोर करने के लिए किया जाता होगा.

जमीन के अंदर बने कमरों को देख कर ऐसा लगता है कि उसे काफी सावधानी से बनाया गया है. यह काफी मजबूत भी है जिससे जमीन के अंदर से ही एक कमरे से दूसरे कमरे में जाया जा सकता है. इन कमरों का एक मुंह एक कुंड के पास खुलता है जहां ठंडा पानी पीने की व्यवस्था थी.

Advertisement

पुरातत्व विभाग का कहना है कि आलीशान महल और यूनिक अंडरग्राउंड कमरों को देखकर लगता है कि इसके मालिक बहुत संपन्न होंगे.

खास बात यह है कि यह महल उसी काल के एक मस्जिद के पास मिली है. मस्जिद को जून महीने में इजरायल के पुरातत्व विभाग ने खोज निकाला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement