Advertisement

16 की लड़की, 65 का पति, हुए ट्रोल तो बोले- कोई परवाह नहीं... PHOTOS

सोशल मीडिया पर कपल को जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा है. लोग उनकी जोड़ी को लेकर भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं. इससे तंग आकर अब लड़की ने ट्रोल को जवाब दिया है. उसने पति के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा- मुझे और मेरे पति को इस बात की कोई परवाह नहीं कि लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं.  

उम्र में अंतर के कारण कपल को किया गया ट्रोल (फोटो- फेसबुक) उम्र में अंतर के कारण कपल को किया गया ट्रोल (फोटो- फेसबुक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

65 साल के करोड़पति शख्स से शादी करने वाली 16 वर्षीय एक लड़की ने ट्रोल को जवाब दिया है. उसने कहा है कि हम आलोचना करने वालों की परवाह नहीं करते. लड़की ने पति संग फोटो शेयर करते हुए एक पोस्ट में ये बात कही. मामला ब्राजील का है, जहां के कानून के मुताबिक 16 साल की लड़कियों की शादी हो सकती है, लेकिन इसमें उनके पैरेंट्स की मर्जी होनी चाहिए.

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने 16 साल की कौएने रोड कैमार्गो (Kauane Rode Camargo) से 65 साल के हिसाम हुसैन देहैनी ( Hissam Hussein Dehaini) ने शादी रचाई थी. इसके चलते हिसाम को काफी आलोचना झेलनी पड़ी. इतना ही नहीं उन्हें मेयर पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था. 

सगाई की फोटो

हालांकि, आलोचनाओं का दौर अभी थमा नहीं है. सोशल मीडिया पर कौएने और हिसाम को जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा है. लोग उनकी जोड़ी को लेकर भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं. इससे तंग आकर अब कौएने ने ट्रोल को जवाब दिया है. उन्होंने हिसाम के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा- मुझे और मेरे पति को इस बात की कोई परवाह नहीं कि लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं.  

कौन हैं हिसाम हुसैन देहैनी? 

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, हिसाम देहैनी करीब 25 करोड़ रुपये संपत्ति के मालिक हैं. वह ब्राजील की Araucaria नगर पालिका के मेयर थे. लेकिन कौएने से शादी के बाद मचे बवाल के बीच उन्हें अपनी राजनीतिक पार्टी और मेयर का पद दोनों छोड़ना पड़ा. वह 6 बार शादी कर चुके हैं. उनकी पहली शादी 1980 में हुई थी. 

लड़की ने शेयर की पति संग फोटो

हिसाम 16 बच्चों के पिता हैं. उनका नाम ड्रग्स तस्करी के मामले में आ चुका है. साल 2000 में वो गिरफ्तार भी हुए थे और 100 से अधिक दिन तक हिरासत में रहे थे. हालांकि, बाद में इस मामले की जांच बंद कर दी गई थी. 

बीते अप्रैल को हिसाम ने कौएने से शादी की और उस दिन को अपनी जिंदगी का सबसे ज्यादा खुशी वाला दिन बताया. वहीं, कौएने ने हिसाम के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'मेरी लाइफ का सबसे बड़ा प्यार. बहुत-बहुत धन्यवाद.' तब कौएने हाई स्कूल की स्टूडेंट थीं. उन्होंने Miss Araucaria ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लिया हुआ है. वह इस कॉन्टेस्ट में दूसरे स्थान पर आई थीं.  

हिसाम से शादी के बाद कौएने की मां पर लगे ये आरोप

रिपोर्ट में दावा किया गया कि हिसाम से शादी के बाद कौएने की 37 वर्षीय मां को नौकरी में प्रमोशन में मिल गया. इसके पीछे का कारण हिसाम की पहुंच थी. बताया गया कि कौएने की मां एजुकेशन डिपार्टमेंट में साधारण सी नौकरी कर रही थी लेकिन मेयर से उनकी बेटी की शादी होने के बाद उसे ऊंची पोस्ट और ज्यादा सैलरी वाली प्रोफाइल दे दी गई. हालांकि, तत्कालीन मेयर हिसाम के ऑफिस की ओर से कहा गया कि कौएने की मां को मिली पोजीशन उनके लंबे एक्सपीरियंस को देखकर दिया गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement