Advertisement

पैरेंट्स से 18 साल की लड़की बोली- 'मैं प्रेग्नेंट हो गई हूं', लगा बड़ा झटका!

18 साल की लड़की ने डरते-डरते अपनी प्रेग्नेंसी की खबर अपने पैरेंट्स को दी. वो सोच रही थी कि शायद इस पर उसके पैरेंट्स गुस्सा होंगे. लेकिन उनका रिएक्शन देखकर लड़की चौंक गई.

18 साल लड़की ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर पैरेंट्स को दी (Credit- Emily Barnes Tiktok) 18 साल लड़की ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर पैरेंट्स को दी (Credit- Emily Barnes Tiktok)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST
  • 18 साल की लड़की ने पैरेंट्स से कहा- मैं प्रेग्नेंट हूं
  • पिता ने जवाब दिया- तुम्हारी मां भी प्रेग्नेंट है

18 साल की एक लड़की प्रेग्नेंट हो गई. वह ये बात अपने माता-पिता को बताने से डर रही थी. लेकिन जब लड़की ने उन्हें प्रेग्नेंसी की खबर दी तो वो खुद ही शॉक्ड रह गई.

लड़की का नाम एमिली बार्न्स है. उसने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो की शुरुआत में वो कहती है- ठीक है, तो मेरे पैरेंट्स यहां आकर एक मूवी देखने के लिए रेडी हो रहे हैं. इसके बाद मैं उन्हें अंदर बुलाकर सब कुछ बता दूंगी.

Advertisement

एमिली अपने पैरेंट्स को बुलाती है. कहती है- मां, पापा क्या आप थोड़ी देर के लिए यहां आ सकते हैं? मैं चाहती हूं कि आपलोग बैठ जाएं. वो आगे पूछती है- चाहे कुछ भी हो जाए आप मुझे प्यार करते रहेंगे, ठीक है?

एमिली ने वीडियो में कहा- प्रॉमिस कीजिए कि आपलोग मुझपर गुस्सा नहीं करेंगे.

लेकिन एमिली के पिता ने कहा कि मैं नहीं जानता मैं गुस्सा करूंगा या नहीं. इसी बीच एमिली ने सबको सच्चाई बता दी, कहा- मैं प्रेग्नेंट हूं. हालांकि, उसकी इस बात का कुछ खास प्रभाव नहीं हुआ और उसके पिता ने इससे भी चौंकाने वाली बताई. कहा कि तुम्हारी मां भी प्रेग्नेंट है.

उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट को दिखाया, वहीं एमिली ने अपना रिपोर्ट दिखाया और अपनी मां से पूछा- कहीं आपलोग मजाक तो नहीं कर रहे हैं?

Advertisement

एमिली की मां ने कहा- ये सच है. वीडियो के कॉमेंट सेक्शन में एमिली ने लिखा- मेरे पिता ने सब अच्छे से संभाल लिया.

वीडियो पर यूजर ने सवाल किया कि पता नहीं ये सच है या झूठ पर पिता को प्रेग्नेंसी के बारे में पहले से ही पता था. इसलिए वो बेटी को दिखाने के लिए अपने साथ अपनी पत्नी का टेस्ट रिपोर्ट लेकर आए थे.

इस पर एमिली ने कहा- मुझे लगता है मेरी मां ने उन्हें सब कुछ बता दिया होगा. इसलिए जब उन्हें लगा कि मैं सब सच बताने वाली हूं तो उन्होंने मुझे ही सरप्राइज दे दिया.

बता दें कि इस पूरे प्रेग्नेंसी सिचुएशन को लेकर टिकटॉक पर वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें सबसे पहले एमिली अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ प्रेग्नेंसी टेस्ट करती दिखती है. क्योंकि दोनों का ही पीरियड मिस हो गया था.

टेस्ट में दोनों की ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई. लेकिन बाद में एमिली के दोस्त ने ब्लड टेस्ट करवाया. जिसमें प्रेग्नेंसी की रिपोर्ट निगेटिव आ गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement