Advertisement

18 साल की लड़की, खुद से 33 साल बड़े पुरुष को दे बैठी दिल!

18 साल की एक लड़की, खुद से 33 साल बड़े पुरुष के सामने अपना दिल हार बैठी. अब लड़की कहती है कि वह अपने पार्टनर के साथ बेहद खुश है. उसके बिना वह अपनी जिंदगी सोच भी नहीं पाती. उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन दोनों के बारे में लोग क्या सोचते हैं.

निकोल डाउंस और माइकल (टिकटॉक) निकोल डाउंस और माइकल (टिकटॉक)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 27 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST
  • अमेरिका के मिशीगन में रहती है लड़की
  • टिकटॉक पर लड़की के साढ़े छह लाख फॉलोअर्स

22 साल की एक लड़की और 55 साल के एक शख्स की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 4 साल पहले लड़की जब 18 साल की थी, तभी उसे अपने से 33 साल बड़े इस शख्स से प्यार हो गया. इस कपल को कई लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल कर करते हैं, लेकिन कपल का कहना है, प्‍यार कोई उम्र नहीं देखता है.

Advertisement

निकोल डाउंस मिशीगन (अमेरिका) में रहती हैं. माइकल से उनकी मुलाकात, डेटिंग ऐप 'गेपर' (Gaper) पर हुई थी. निकोल बताती हैं कि वह घर पर ही रहती हैं, सुबह ब्रेकफास्‍ट बनाती हैं, जिम जाती हैं, इसके बाद वो रिलैक्‍स करती हैं. निकोल अपनी जिंदगी से जुड़े तमाम पहलू सोशल मीडिया पर दिखाती हैं. 

कपल को उम्र के अंतर के कारण कई बार ट्रोल भी होना पड़ा है. कई लोग माइकल को निकोल का पिता कहते हैं तो कई बार दादा. वहीं कई लोग यह कहकर भी ट्रोल करते हैं कि निकोल की नजर माइकल की संपत्ति पर है. 

इतनी आलोचना होने के बावजूद निकोल इन सारी बातों की परवाह नहीं करती हैं. वो कहती है हम एक दूसरे को पाकर काफी खुश हैं, हम लोगों की बातों की चिंता नहीं करते हैं. 

ऐसा नहीं है कि उम्र के अंतर के कारण यह कपल सोशल मीडिया पर केवल ट्रोल ही होता है. कई लोग ऐसे हैं, जो इस कपल को खूब सपोर्ट करते हैं. एक शख्‍स ने हाल में उनके बारे में लिखा, 'जब वो दोनों खुश हैं तो उन्‍हें एक साथ रहने दो'. 

Advertisement

निकोल माइकल के साथ अपने कई वीडियो टिकटॉक पर शेयर करती हैं. टिकटॉक पर उनके साढ़े छह लाख फॉलोअर्स हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement