Advertisement

ट्रेन अग्निकांड में मारे गए 19 यात्रियों की पहचान

नई दिल्ली-चेन्नई तमिलनाडु एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगने के दो दिन बाद बुधवार तक इस हादसे में मारे गए 32 लोगों में से 19 के शवों की पहचान हो गई है. फोरेंसिक विशेषज्ञ हादसे के सुराग ढूंढने के लिए जली हुई बोगी की जांच कर रहे हैं.

ट्रेन अग्निकांड ट्रेन अग्निकांड
आईएएनएस
  • हैदराबाद,
  • 01 अगस्त 2012,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

नई दिल्ली-चेन्नई तमिलनाडु एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगने के दो दिन बाद बुधवार तक इस हादसे में मारे गए 32 लोगों में से 19 के शवों की पहचान हो गई है. फोरेंसिक विशेषज्ञ हादसे के सुराग ढूंढने के लिए जली हुई बोगी की जांच कर रहे हैं.

नेल्लोर शासकीय अस्पताल में रखे 13 शवों की अब भी पहचान नहीं हो सकी है. अधिकारियों ने बताया कि अग्निकांड का शिकार बने जिन यात्रियों के शवों की पहचान हो गई है, उनमें आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु के आठ-आठ, उत्तर प्रदेश के दो व जम्मू एवं कश्मीर का एक यात्री शामिल हैं.

Advertisement

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कम से कम नौ शव बुरी तरह से जल गए हैं और उनकी पहचान मुश्किल है. उन्होंने बताया कि इन शवों को अपने प्रियजनों के शव बताने वाले लोगों के खून के नमूने लेकर उनका डीएनए परीक्षण किए जाने की योजना है. इससे उनकी पहचान स्थापित करने में मदद मिलेगी.

परिजनों द्वारा शवों को अपने प्रियजनों का बताए जाने के दावे के बीच फोरेंसिक जांच को टालना बहुत मुश्किल है. एक मामले में एक ही शव के लिए दो परिवारों ने दावे किए थे.

आंध्र प्रदेश फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एपीएफएसएल) के विशेषज्ञों ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को जली हुए एस-11 बोगी की जांच जारी रखी. उन्हें अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे हादसे के पीछे तोड़-फोड़ की आशंका जतायी जा रही है.

एपीएफएसएल के निदेशक ओ.एन. मूर्ति ने बताया कि बोगी से विस्फोटकों के अवशेष या विस्फोट के निशान नहीं मिले हैं.

Advertisement

कुछ जीवित बचे यात्रियों व प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने आग की लपटें उठने से पहले विस्फोट की आवाज सुनी थी. अधिकारियों का मानना है कि विद्युत शॉर्टसर्किट की वजह से आग लगी.

रेलवे गुरुवार को इस मामले में जांच शुरू करेगा. रेल सुरक्षा आयुक्त दिनेश कुमार मामले में लोगों से दो दिन तक पूछताछ करेंगे. प्रत्यक्षदर्शी व अन्य लोग इस सम्बंध में नेल्लोर स्थित रेलवे ऑफिसर्स रेस्ट हाउस में अपने बयान दर्ज करा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement