Advertisement

19 साल की लड़की करने लगी बढ़ई का काम, सोशल मीडिया पर छाई!

19 साल की एक लड़की बढ़ई का काम करती है. लेकिन सोशल मीडिया पर उसे ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से लड़की ने एक वीडियो बनाकर ट्रोल को जवाब दिया है. लड़की का कहना है कि यह प्रोफेशन अपनाकर वह बेहद खुश है और ट्रोल की बातों को अनसुना करना शुरू कर दिया है.

पेशे से कारपेंटर लड़की ने ट्रोल को एक वीडियो में जवाब दिया है (Credit: laurenlarsen1/Tiktok ) पेशे से कारपेंटर लड़की ने ट्रोल को एक वीडियो में जवाब दिया है (Credit: laurenlarsen1/Tiktok )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

बढ़ई (carpenter) का काम करने वाली एक लड़की, सोशल मीडिया पर चर्चा में है. कारपेंटर, लॉरेन लार्सन टिकटॉक पर @laurenlarson1 यूजरनेम से अपने वीडियो शेयर करती हैं. लार्सन का कहना है कि 'महिला कारपेंटर' होने की वजह से उन्‍हें लोगों की आलोचना झेलनी पड़ती है.

लेकिन अब 19 साल की लॉरेन ने आलोचकों को जवाब दिया है. दरअसल, ट्रोल उन्‍हें कई बार कह चुके हैं कि कारपेंटर का काम महिलाओं के लिए नहीं है.

Advertisement

लॉरेन ने एक वीडियो में कहा कि एक बार तो उन्‍हें खुद ही, पुरुष प्रधान कारपेंटर इंडस्‍ड्री में काम करने को लेकर खुद पर संदेह हुआ था. पर, अब उन्‍होंने फैसला कर लिया है कि वह ट्रोल की बातों पर ध्‍यान नहीं देंगी और अपने काम को करते हुए खुश रहेंगी.

लॉरेन के वीडियो को दो लाख से ज्‍यादा लोगों ने लाइक किया है, इस वीडियो में वह नारंगी और नीले रंग की यूनिफॉर्म पहने नजर आ रही हैं. वहीं वह शॉर्ट, हुडी और बूट पहने हुए भी दिखी हैं.

कारपेंटर लॉरेन लार्सन (Credit: laurenlarsen1/Tiktok )

उनके वीडियो पर 1400 लोगों ने कमेंट किया है. कई यूजर्स उनके काम से प्रभावित भी नजर आए. एक यूजर ने लिखा कि यह काम तो वह भी हमेशा करना चाहते थे, पर उन्‍हें लगता था कि उन्‍हें इस काम के लिए 'जज' किया जाएगा.

Advertisement

इस कमेंट पर लॉरेन ने जवाब दिया- 'मैं भी इस बात को लेकर चिंतित थी, पर मुझे लगता है कि आप कोई भी काम करें लोग आपके काम को लेकर हमेशा जज करेंगे, ऐसे में आपको अपने काम को इंजॉय करना चाहिए.' वहीं कई लोगों ने लॉरेन से यह भी पूछा कि वे जानना चाहेंगे कि आखिर वह इस प्रोफेशन में कैसे आईं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement