Advertisement

Delhi Metro में पकड़ी गईं महिला चोर तो जमकर हुई कुटाई, पर्स चुराते हुए VIDEO में हुईं कैद

ट्विटर पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किए गए वीडियो में यूट्यूबर सिंटू गुप्ता दिल्ली मेट्रो में घुस रही भीड़ के पीछे कैमरा लेकर चल रहे हैं. इसके बाद वह जो कुछ दिखाते हैं वह हैरान करने वाला है.

फोटो- twitter@gharkekalesh फोटो- twitter@gharkekalesh
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

ट्रेन से लेकर मेट्रो तक में चोरी के कई मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन चूंकि मोबाइल और सोशल मीडिया का जमाना है तो चलते फिरते बहुत कुछ कैमरे में कैद हो जाता है. हाल में एक शख्स ने ऐसा ही कुछ अपने मोबाइल में कैपचर किया और ये वायरल हो गया.

ट्विटर पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किए गए वीडियो में यूट्यूबर सिंटू गुप्ता दिल्ली मेट्रो में घुस रही भीड़ के पीछे कैमरा लेकर चल रहे हैं. वे साथ में बता रहे हैं कि कैसे भीड़ में जा रही दो औरतें एक अन्य का बटुआ मारने के चक्कर में हैं. इसके बाद वह उस चोरी की वीडियो भी बना लेते हैं. दोनों चोर औरतें भीड़ से बाहर निकल आती हैं तो सिंटू उन्हें रोकते हैं. साथ  ही वह उस महिला को मेट्रो से उतरने के लिए कहते हैं जिसका पर्स चोरी हुआ है. वह कहते हैं - सुनिये बाहर आइये आपका पर्स चोरी हो गया है.

Advertisement

 
इसके बाद महिला दो लोगों (संभवत: पति और बेटे) के साथ बाहर आती है. सिंटू उनको बताते हैं कि- देखो इन दो औरतों ने तुम्हारा पर्स चुराया है. चेक करो. पर्स अचानक चोर के हाथ से नीचे गिरता है तो महिला के साथ शख्स भी औरतों से भिड़ जाता है. महिला नीचे गिरा अपना पर्स उठाती है और चोरों को थप्पड़ जड़ना शुरू कर देती है. उसके साथ आदमी भी महिलाओं को थप्पड़ मारता है.

मंगलवार को शेयर किए गए वीडियो को एक्स पर तीन लाख से अधिक बार देखा गया है. कई यूजर मेट्रो यात्रियों की मदद करने के लिए यूट्यूबर की प्रशंसा कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दिल्ली मेट्रो ऐसे चोरों का अड्डा बन गया है, ये लोग रोज जाने कितनों के पैसे चोरी करते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूट्यूबर का दावा है कि उसने इसे खुद बनाया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement